हाईटेक मशीनों के लोकार्पण कार्यक्रम का भीमसेना, जयस संगठन ने किया पुरजोर विरोध।
हाईटेक मशीनों के लोकार्पण कार्यक्रम का भीमसेना, जयस संगठन ने किया पुरजोर विरोध।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

बैतूल। भीमसेना और जयस संगठन ने डब्ल्यूसीएल के खिलाफ कंपनी के नियम शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। भीम सेना एवं जयस संगठनों का आरोप है कि डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा -2 खान में हाईटेक मशीनें लगाकर मजदूरों के पेट पर लात मारने का काम कर रही है। दरअसल, पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा -2 खान में गुरुवार को कन्टीन्युअस माइनर पैकेज का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कोल इंडिया लिमि. नागपुर के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने इस दौरान माइनर पैकेज में लग रही हाईटेक मशीनों का लोकार्पण भी किया। इसी समय भीमसेना और जयस संगठन के आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर हाईटेक मशीनों के लोकार्पण कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया। इसके साथ ही भीम सेना व जयस संगठन ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा के जीएम सोमेंदु कुंडु ने जो आमंत्रण पत्र जारी किया उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खुली अवेहलना की है, जबकि अनुसूचित जाति के एकमात्र विधायक है जो कि डॉ बनकर मरीजों का उपचार करते है साथ ही क्षेत्र की जनता के लिए भी हमेशा तैयार रहते है, उनका नाम कार्ड में नहीं था , फिर नाम जोड़ा गया।  जोड़ने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पुनः अपमानित किया गया जिसकी समस्त सामाजिक संगठन कडीनिंदा करता है। 

सैकड़ों मजदूर हो जाएंगे बेरोजगार-
भीम सेना व जयस संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यह हाईटेक मशीनें डब्ल्यूसीएल के नियम व शर्तों को दरकिनार कर लगाई जा रही है। इन मशीनों से सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे। भीम सेना संगठन का कहना है कि इन आधुनिक मशीनों की वजह से ग्रमीण मजदूरों की संख्या लगातार घटेगी इससे बेरोजगारी बढ़ेगी। भीमसेना के पदाधिकारियों का कहना है कि जब डब्ल्यूसीएल का गठन हुआ तो उसमें प्रमुख शर्त यह थी कि इसमें अधिकतम मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा जो कि कम से कम अस्सी फीसदी होगा। लेकिन यह मशीनें आने के बाद इस शर्ते का खुला उल्लंघन है। वहीं वर्तमान में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है और लोगों का पलायन लगातार हो रहा है। यहां तक कि डब्ल्यूसील पाथाखेड़ा क्षेत्र में भी पलायन तेजी से हो रहा है। 

इन बिंदुओं पर किया ध्यानाकर्षण--
 डब्ल्यूसीएल द्वारा तवा 2 खान का कन्टीन्युअस माइनर पैकेज की शुरुआत पांचवी अनुसूची क्षेत्र बैतूल जिले के पाथाखेड़ा क्षेत्र में किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलना, वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाने की संभावना, हाई टैक मशीनों से कार्य करने पर स्थानीय परिवारों का पलायन, भू-अर्जन में डूबत जमीन की कीमत नहीं चुकाना और एक भी परिवार के सदस्यों को रोजगार नहीं दिया जाना। कोयला नीति के अनुसार स्थानीय लोगों को रोजगार न देते हुये ठेकेदारों, रसुखदारों को महत्व देना, चूंकि डब्ल्यूसीएल का कार्य क्षेत्र पांचवी अनुसूची क्षेत्र में है एवं भारतीय संविधान के अनुसार ग्राम सभा से भी प्रस्ताव पास कराया जाना चाहिये। भीमसेना व जयस संगठन ने मांग की है कि स्थानीय मजदूरों, बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए जिसकी सूची ग्राम सभा के माध्यम से डब्ल्यूसीएल में जमा कराई जाएगी।