सांसद, विधायक की उपेक्षा से नाराज भाजपा एवं बीएमएस ने फूंका प्रबंधन का पुतला।
सांसद, विधायक की उपेक्षा से नाराज भाजपा एवं बीएमएस ने फूंका प्रबंधन का पुतला।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

वेकोलि द्वारा आयोजित कन्टीन्यूअस माइनर के उद्घाटन समारोह में सांसद एवं विधायक की उपेक्षा से नाराज भाजपाईयो एवं बीएमएस के कार्यर्ताओं ने गुरुवार को वेकोलि प्रबंधन का पुतला फूंका। बीएमएस एवं भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने महाप्रबंधक कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेयरमैन वापस जाओ, सीएमडी मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए डॉ राय ने कहा कि बैतूल आदिवासी जिला है। आदिवासियों की जमीन पर कोयला खदाने संचालित है। वेकोलि प्रबंधन ने जिस प्रकार से आदिवासी सांसद और अनुसूचित जाति के विधायक का अपमान किया है वह बर्दाश्त के बाहर है। श्री राय ने कहा कि अभी तो यह विरोध सांकेतिक है लेकिन आगे उग्र विरोध करेंगे और महाप्रबंधक कार्यालय में ताला लगा देंगे। भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि एक ही कार्यक्रम के तीन अलग अलग प्रकार के आमंत्रण पत्र बांटे गए तथा शिलालेख पर किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम नही होना प्रबंधन की मनमानी का प्रतीक है जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, पूर्व जिला मंत्री रजीत सिंह, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, बीएमएस नेता विजेन्द्र सिंह,प्रकाश राव, संजय सिंह, भाजपा नेता सुधा चन्द्र, किशोर बर्दे, प्रकाश शिवहरे, सुनील अग्रवाल, शिबू सिंह, रवि देशमुख, विनय मदने,रेवा मागरदे सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।