एस .एम .एस .गर्ल्स कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ धार्मिक आयोजन के साथ किया गया।
एस .एम .एस .गर्ल्स कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ धार्मिक आयोजन के साथ किया गया।
बराड़ा ,1 अक्टूबर(जयबीर राणा थंबड़)
कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज का शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021 -22  का शुभारंभ सुखमणि साहिब जी के पाठ के साथ किया गया ।कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रवीण वर्मा ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम से परिवेश, शिक्षकों तथा छात्राओं की मंगल कामना के साथ- साथ सद्बुद्धि ,सफलता तथा समृद्धि की अरदास की गई ।कोरोना काल के संकट काल के बावजूद गत वर्ष के शैक्षणिक सत्र की उपलब्धियां विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। जिसका श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के त्याग तथा शिक्षकों के आदर्श मार्गदर्शन को जाता है। 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था जारी रहेगी ।तदोपरांत सरकार के दिशा- निर्देशों तथा तत्कालीन परिस्थितियों पर निर्भर रहेगा ।धार्मिक आयोजन में सभी शिक्षकों ,प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने श्रद्धापूर्वक पाठ, सिमरन, कर ईश्वर के स्तुति गान के साथ भावी सफलता के आशीर्वाद की याचना की गई ।इस अवसर पर प्रधान दीदार सिंह, उप प्रधान कुलवंत सिंह ,डॉक्टर साधना, डॉ इंदु विज, श्रीमती सरला  सेठी, डॉ शशि खुराना, डॉ ऋतु चांदना ,डॉक्टर सुषमा ,डॉ नवनीत, डॉक्टर पूजा ,कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह ,मोहनलाल सहित अन्य शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो कैप्शन  बराड़ा 1 नए सत्र के शुभारंभ की जानकारी देती प्राचार्य डॉ प्रवीण वर्मा।