भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते पहुंची आदिवासी कोरबा शिव धन पंडो की हालचाल जानने।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते पहुंची आदिवासी कोरबा शिव धन पंडो की हालचाल जानने।    बलरामपुर रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट। 
भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते अपनी मंडल की समस्त महिला मोर्चा सदस्य एवं पार्टी के कार्यकर्ता के साथ शिव धन पांडो के यहां उनका हालचाल जानने उनके घर गोवरदहा पहुंचे कहने को तो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति शिव धन पंडो उम्र 60 वर्ष गोवर्धन निवासी द्वारा अपने घर के पास पूरे बाल परिवार के साथ होकर हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन उनकी सुध बुध लेने वाला अभी तक ना तो कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी कर्मचारी पहुंचे कहने को तो पांडो जनजाति के लोग हमारे देश में अत्यंत बिर्ले जनजाति के लोग कहे जाते हैं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जगह जगह पांडो जनजाति के शिक्षा स्वास्थ्य के लिए जगह जगह शिविर लगा रही है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी द्वारा शिव धन पंडों की हाल चाल जानने नहीं पहुंचे बेनीमाधव गुप्ता द्वारा इनकी जमीन को हड़प कर उस जमीन में गैस गोदाम बनवा दिया गया है शिव धन पांडे जो कि पढ़ा लिखा नहीं है उसको नौकरी का झांसा देकर कि तुम्हें 1 साल में ₹50000 देंगे मजदूरी करवाई लेकिन शिव धन पंडो द्वारा पैसा मांगने पर बेनी माधव गुप्ता के द्वारा नहीं दिया गया यहां तक की बेनी माधव गुप्ता के द्वारा शिव धन पंडों के सुपुत्र को धान चोरी के आरोप में फर्जी तरीके से जेल भिजवा दिया गया इस तरह से शिव धन पंडों के परिवार को बेनी माधव गुप्ता के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है बेनी माधव गुप्ता ऐसा शख्स है जो कितने गरीबों का जमीन पैसे के दम पर हड़प लिया है कितने लोगों के पास अभी भी न्यायालय में जमीन विवाद चल रहा है इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है ऐसे प्रताड़ित हुए शिव धन पांडो का हाल-चाल जानने शकुंतला सिंह पोर्ते भाजपा जिला अध्यक्ष अपने समस्त महिला मोर्चा के सदस्यों के साथ एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं महा मंत्रियों के साथ जिसमें ललित कुमार साहू भगवानदास केसरी किशन प्रसाद नर्मदा सिंह राज किशोर शुक्ला विजय प्रताप के द्वारा शिव धन पंडो का हाल-चाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे शकुंतला सिंह पोर्ते के द्वारा यहां तक कहा गया कि अगर शिव धन पंडों को अगर न्याय नहीं मिला तो रोड में बैठकर भूख हड़ताल करेंगे लेकिन को न्याय दिला कर रहेंगे