लाड़ली लक्ष्मी उत्सव पर आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण हुआ बड़वानी में भी

 

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव पर आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण हुआ बड़वानी में भी
-


बड़वानी | 
   लाड़ली लक्ष्मी उत्सव पर गुरूवार को भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के लाईव कार्यक्रम का प्रसारण बड़वानी में भी लाड़ली लक्ष्मियों एवं उनके पालकों को दिखाया गया। इसके लिए कलेक्टरेट कार्यालय के सभागृह एवं एनआईसी में विशेष व्यवस्था की गई थी। जहां प्रतीकात्मक रूप से एकत्रित बालिकाओं ने मुख्यमंत्री मामा के उद्बोधन देखा एवं सुना। साथ ही तालियां बजाकर इतनी अच्छी योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
    इसके साथ ही जिले के समस्त महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालयों में भी लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया। वही बड़ी संख्या में पालकों एवं उनकी लाड़लियों ने लिंक के माध्यम से भी उक्त कार्यक्रम को घर पर रहकर ही अपने मोबाईल पर देखा।
    कार्यक्रम के पश्चात् लाड़ली लक्ष्मियों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देख रही जिले की अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर ने भी दुर्गा नवमी के उपलक्ष में बालिकाओं को एक-एक रूमाल भेंट किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रतनसिंह गुण्डिया एवं सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता भी उपस्थित थे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र