राज्यमंत्री राजस्व ने की विभागीय समीक्षा बैठक
राज्यमंत्री राजस्व ने की विभागीय समीक्षा बैठक

लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश

अवैध शराब एवं कच्ची शराब के विरूद्ध नियमित कार्यवाही करने के निर्देश

राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिय

प्रदेश के मा0 राज्यमंत्री राजस्व विभाग श्री छत्रपाल सिंह गंगवार जी ने सोमवार को कांशीराम गेस्ट हाउस, ओसा में संबंधित अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की।
बैठक में मा0 राज्यमंत्री ने कर एवं करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी एंव वाणिज्यकर अधिकारियों को और अधिक प्रवर्तन कार्य करने एवं लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टाम्प एंव रजिस्ट्रेशन, परिवहन, विद्युत देय तथा नगर निकायों के अधिकारियों को राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने अवैध शराब एवं कच्ची शराब के विरूद्ध नियमित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को बिजली की समस्याओं के निस्तारण हेतु जगह-जगह कैम्प लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने ट्रान्सफार्मर की क्षमता बढ़ाने एवं शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में ट्रान्सफार्मर के बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवारा घूम रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में रखने के निर्देश दिये।
मा0 राज्यमंत्री ने धान क्रय की समीक्षा के दौरान कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये तथा शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर धान का क्रय किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि वरासत एवं दाखिल खारिज सहित आदि छोटे-छोटे प्रकरणों/वादों का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाय कोई भी लंबित न रहने पाय। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से छूटने न पाये एवं सत्यापन कराकर अपात्र व्यक्तियों को हटाया जाय। उन्होंने मिनी स्टेडियम बनाये जाने की भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मा0 राज्यमंत्री ने दैवी आपदा से प्रभावित पात्र व्यक्तियों को आर्थिक सहायता एवं आवास आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अत्याधिक वर्षा आदि के कारण फसलों को हुई क्षति का आंकलन कराकर किसानों को आर्थिक सहायता शीघ्र दिया जाय। उन्हांने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाय।
इस अवसर पर विधायकगण श्री लाल बहादुर एवं शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल,  जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा एवं अपर जिलाधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मा0 राज्यमंत्री ने तहसील सिराथू एवं मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान लंबित राजस्व वादों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत करने तथा साफ-सफाई  की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तत्काल किया जाय, जिससे उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े।