गरबा नृत्य में उमड़ा भक्तों का सैलाब
कन्नौद । मां जगत जननी माता रानी की आराधना का पर्व नवरात्रि महोत्सव नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की कतार लग रही
बालिकाओं के द्वारा प्रतिदिन गरबा नृत्य किया जा रहा है कन्नौद मां क्षेमरी देवी गीता भवन गायत्री माता मंदिर अयोध्या बस्ती अहिल्या मार्ग नगर पंचायत चौराहा पर मां के दरबार में विद्वान आचार्यों के द्वारा प्रतिदिन प्रथक प्रथक यजमान बैठा कर विधि विधान से पूजा यज्ञ जप कर कर मां कीआराधना व आकर्षक श्रृंगार मां जगत जननी का किया जा रहा है सायंकाल आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर मां की आराधना कर रहे हैं नगर की बालिकाओं के द्वारा गरबा डांडिया किया जा रहा है आकर्षक वेशभूषा सुसज्जित मंच पर टिमटिमाती रोशनी के बीच मनमोहक नृत्य देखते ही बनता है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हे।
कन्नौद । से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट