कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)



चरखी दादरी- नवरात्रि व दशहरे के त्योहार पर अपने- अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनोद कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध बैठक लेते हुए थाना बाढडा/झोझु कलाँ के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करके अभियोग का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जब भी कोई परिवादी थाना/ चौकी में अपनी शिकायत लेकर आता है तो उसके साथ नम्रता पूर्वक उसकी समस्या को सुनकर परिवाद प्राप्त होने पर रसीद काटकर परिवादी को दी जाए। थाना /चौकी में लंबित नंबरी परिवादो को समयानुसार निपटारा किया जाए। प्रबंधक थाना चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सायकालीन गस्त व रात्रि गश्त प्रभावी ढंग से करें। अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को हर हाल में सलाखों के पीछे डालने का काम करें। थाने में आने वाले के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि उसे लगे कि पुलिस से उसकी बात को अच्छे से सुनकर न्याय देने का काम किया है। थाना में खडे वाहनों का शीघ्र अति शीघ्र नियमानुसार निपटारा किया जावे । लम्बित अदमपता व अखराज फाईलों का शीघ्र निपटारा किया जावे । पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपराध बैठक में पर्यवेक्षक अधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में चोरी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट, धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के अपराधियों को तत्परता से पकड़ कर प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। बेल जंपर, अति वांछित अपराधियों, पैरोल जंपर को अथक मेहनत एवं परीक्षण करके गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि क्राइम- करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति हर हाल में सुनिश्चित करें। सीएम विंडो,हर समय पोर्टल पर शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटान किया जाए। सड़कों पर बिना नंबरों वाले वाहनों की चेकिंग की जाए तथा बिना कागजात के पाए जाने वाले व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जिन वाहनों पर नहीं है उनके विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाए। पुलिस हर संभव सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करते हुए लोगों के जानमाल की सुरक्षा करें।पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे शराब के अवैध खुर्दों के प्रति सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करवाने का काम किया जाए। बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से शराब का कार्य करने वाले लोगों की धरपकड़ तेज करके उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि क्राइम को हर हाल में कम किया जाएगा।