गलियों में जलभराव से पैदा हो रहे मच्छर, ग्रामीणों में जताया आक्रोश
गलियों में जलभराव से पैदा हो रहे मच्छर, ग्रामीणों में जताया आक्रोश

जसराना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कादीपुर का है मामला एक तरफ जिला प्रशासन गांवों में सफाई के लिए जागरुकता अ‌भियान चला रहा है वहीं दूसरी ओर तहसील क्षेत्र के कई गांवों को जलभराव से मुक्ति नहीं मिल पाई है। गांव में होने जलभराव के कारण जहां लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है वहीं मच्छरों के पनपने से बीमारियां फैल रही है। 
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कादीपुर के मजरा सराय मटियारी के हालात काफी खराब हैं। जलनिकासी के अभाव में गांव की ‌गलियों में जलभराव की समस्या है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात होने पर समस्या विकराल रुप ले लेती है। गंदगी भरे पानी में होकर गुजरने को ग्रामीण मजबूर हैं। वहीं गांव के अंदर फैल रही गंदगी के कारण पैदा हो रहे मच्छरों ने लोगों को परेशान कर रखा है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन गांव में महामारी फैलने का इंतजार कर रहा है। वर्षों पुरानी समस्या के खत्म न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश भी है। 
धर्मवीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विशुनदयाल, गिरन्द सिंह, रोहित कुमार, प्रेमप्रकाश, विकास, लाखन सिंह, सियाराम, राजाराम सिंह, किशुनलाल, रविंद्र कुमार, जगदीश शाक्य, ‌नरोत्त्त्म सिंह, विजयपाल, मोहनलाल, सत्यप्रकाश, ओमशंकर, शोभाराम, हरीचंद्र, शांतीप्रकाश, राजेश कुमार अ‌ादि ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है।
रिपोर्ट कैलाश राजपूत
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र