नायब तहसीलदार रघुनाथ नगर विष्णु गुप्ता आजकल सुर्खियों में, सड़क की जमीन को त्रुटि सुधार में किया बी वन में शामिल। ग्रामीण परेशान होकर मामला लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट।
*नायब तहसीलदार रघुनाथ नगर विष्णु गुप्ता आजकल सुर्खियों में, सड़क की जमीन को त्रुटि सुधार में किया  बी वन में शामिल। ग्रामीण परेशान होकर मामला लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट।*

आपको बता दें कि तहसीलदार रघुनाथ नगर विष्णु गुप्ता की घोर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने निस्तार सड़क की जमीन को बगल  में रिकार्ड वाले जमीन में त्रुटि सुधार के दौरान शामिल कर दिया। यह मामला ग्राम महेवा का है जहां खसरा नंबर 422 पर केस पूर्व में से लंबित है। वही तहसीलदार विष्णु गुप्ता ने त्रुटि सुधार के माध्यम से निस्तार सड़क की जमीन को व्यक्ति के बी वन में शामिल कर दिया। जिससे वहां पर निवासरत व्यक्तियों को आवागमन हेतु जगह नहीं बचा आपको बता दें कि यह जमीन पूर्व में सड़क रास्ता निस्तार दिख रहा है। परंतु व्यक्तियों के निस्तार को ना ध्यान में रखते हुए। तहसीलदार रघुनाथ नगर विष्णु प्रसाद गुप्ता ने मिलीभगत से उसके व्यक्तिगत  बी वन में शामिल कर दिया। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा यदि समय रहते इस त्रुटि को नहीं सुधारा गया तो ग्रामीण अभी तो माननीय कलेक्टर बलरामपुर को आवेदन के माध्यम से अवगत कराएं हैं। यदि उनके आवेदन पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया गया तो अनशन की भी तैयारी में ग्रामीण है बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने यह बात कही।

*बलरामपुर से संदीप* *कुशवाहा की रिपोर्ट*
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र