बानापुरा रेल अंडरपास को नीचा बाज़ार जोड़ना जरूरी
बानापुरा रेल अंडरपास को नीचा बाज़ार जोड़ना जरूरी

 होशंगाबाद जिले के बानापुरा में रेल लाइन अंडरपास निर्माण चल रहा है। लेकिन इस अंडरपास का वास्तविक लाभ ग्रामीणों को तभी मिल सकेगा, जब इसे नीचा बाजार बानापुरा से जोड़ा जाएगा।दरअसल नवनिर्मित रेल्वे बानापुरा फ्लाईओवर के साइड से अंडर पास निर्माण हो रहा है
जिसका कोई औचित्य नहीं है
अगर नीचे बाजार बानापुरा से कनेक्टिविटी हो जाती है तो अंडर पास का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल पाएगा बाजार कनेक्टिविटी की समस्या जस की तस  बनी हुई है समस्त व्यापारीगण नीचे बाजार बानापुरा  निवासी किल्लू ताम्रकार कहते हैं, केवल रेल अंडरपास बनाने से काम नहीं चलेगा। बाजार से कनेक्टिविटी भी जरूरी है। सर्विस रोड को अंडरपास से जोड़कर समस्या का समाधान हो सकता है। हम कई बार ज्ञापन दे चुके हैं हमारी समस्या से अवगत करा चुके है।प्रशासन को जनता का दर्द समझना चाहिए।नीचा बाजार निवासी अशोक शास्त्री का कहना है कि रेल ट्रैक की वजह से हो रही असुविधा अब अंडर पास बनने से दूर हो जाएगी। लेकिन इसका वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब गांव की जनता को बानापुरा बाजार से जोड़ा जाए। रेलवे को इसका उचित समाधान ढूंढना चाहिए।
वहीं, समाजसेवी पं भविष्य श्रोती ने कहा, अंडर पास बनने से गांव में ऑटो रिक्शा व बाइक वाहन आदि आसानी से पहुंच सकेंगे, यह अच्छी बात है, लेकिन नीचा बाजार बानापुरा पर पहुंचने के लिए अब भी दो किलोमीटर से ज्यादा अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। गांवो को नए अंडर पास से सीधे नीचा बाजार कनेक्ट किया जाना जरूरी है।