धनतेरस और दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर जिले में सुरक्षा होगी चाक चौबंद
धनतेरस और दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर जिले में सुरक्षा होगी चाक चौबंद


सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए गए नाके


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि धनतेरस व दीपावली का त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस चरखी दादरी के द्वारा किसी भी अप्रिय घटना व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी व व्यापक स्तर पर पुलिस प्रबंध किए गए हैं। ताकि जिला चरखी दादरी के वासी सामाजिक समरसता के इस त्यौहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मना सकें। पुलिस के द्वारा भीड़ वाली जगहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए संपूर्ण दादरी जिले में 9 स्थाई नाके(24 घण्टे) व 8 अस्थाई पुलिस नाके (रात 9.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक) लगाए गए हैं। वही भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस चरखी दादरी की पुलिस टीमें जिसमें प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज, राईडर, पीसीआर, हाईवे पीसीआर, महिला स्कुटी, दुर्गा शक्ति व पैदल गस्त को नियुक्त किया गया है। यह पुलिस नाके व मोटरसाइकिल राइडर  29 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक अपने-अपने थाना क्षेत्र व चौकी के क्षेत्र में लगातार गश्त कर के कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। प्रबंधक थाना यातायात शहर दादरी व जिले में अपनी यातायात ड्यूटी लगाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएंगे। पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने जिला चरखी दादरी के सभी प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज को धनतेरस व दीपावली के त्यौहार को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त करके कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए है। वहीं संदिग्ध व असामाजिक व्यक्तियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला वासियों से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करें, वही कोविड-19 के निर्देशों की सख्ती से पालना अवश्य करें।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र