उत्तराखंड के बलिदान को आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखेगी। शाकिर अली।
रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल,। सरोवर नगरी नैनीताल में आम आदमी पार्टी के नेता प्रदीप कुमार दुम्का के निवास स्थान पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें दो अक्टूबर को रामपुर तिराहे एवम् मुज़फ्फरनगर कांड के शहीद हुए उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन एवम् श्रृद्धांजलि अर्पित की गई,
बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष एवम् उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली ने की, तथा संचालन नगर महामंत्री महेश आर्य द्वारा किया गया,
श्रृद्धांजलि सभा में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों जिन्होंने इस राज्य गठन के लिए अपनी शहादतें दी उन राज्य आंदोलनकारियों के इस बलिदान को उत्तराखण्ड और आने वाली पीढ़ी सदैव याद रखेगी,
शाकिर अली ने कहा कि, ये राज्य यहाँ की जनता के संघर्ष और 42 राज्य आंदोलनकारियों की शहादत से बना है, ना कि किसी राजनैतिक दल की मेहरबानी से,
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का ने कहा कि आने वाला समय उत्तराखण्ड राज्य की जनता के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो स्वप्न इस राज्य की जनता ने देखे थे, अब उसे साकार करने का समय आ गया है,
बैठक में उपस्थित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, मौन धारण कर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये,
बैठक में नगर अध्यक्ष शाकिर अली, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, राज्य आदोलनकारी पूर्व सभासद असीम बख्श, नगर महामंत्री महेश आर्य, नगर मंत्री अजय कुमार, विधानसभा कोषाध्यक्ष किशन कुमार, न्ईम अहमद निम्मौ, राजेन्द्र लाल साह, पूर्व कर्मचारी नेता विनोद कुमार, सुलतान अहमद, हरीश बिष्ट, सरदार सुखविंदर सिंह, सुनील कुमार, विध्या देवी, शंकर बहुगुणा, युवा नेता मौहम्मद शान बुराहान, हीरा लाल आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे