झोझूकलां में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ समापन
झोझूकलां में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ समापन

अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित

चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- जिला योगासन एवं खेल एसोसिएशन चरखी दादरी के तत्वाधान में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रीति संगम के उपाध्यक्ष मुनेश मान,पर्यवेक्षक डॉक्टर भंवर सिंह,हरियाणा योगा योग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र, गुरुकुल चरखी दादरी के संचालक एवं एसोसिएशन के सह सचिव आचार्य प्रवीण, प्राचार्य डॉ परमेंद्र चित्तौड़िया,संस्था के चेयरमैन अशोक शर्मा व पवन शर्मा ने अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ परमेंद्र चित्तौड़िया ने सभी अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग खेल के साथ-साथ विद्यार्थियों के मानसिक स्तर को ऊंचा उठाने में भी सहायक है। अतः योगासन, प्राणायाम के दैनिक प्रयोग से ही हम सर्वांगीण विकास कर सकते हैं ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुनेश मान ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में खेल प्रतिभाओं की अपार संभावनाएं हैं ।जरूरत है ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उचित आयाम मिले। ऐसे योग्य प्रतिभावान बच्चों खेल प्रतिभा में निखार लाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं विशेष सहायक होती हैं। तथा उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं। योगासन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बिशन सिंह आर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग से 117 लड़के लड़कियों ने अपना पंजीकरण करवाया।बिशन आर्य ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में पूर्वी जांगिड़ झोझू कलां ने प्रथम स्थान,निधि आर्य स्कूल ने दूसरा , रितिका आर्य स्कूल, खुशी ढाणी फोगाट ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। जूनियर गर्ल्स वर्ग में अंजू कुमारी झोझू ने प्रथम,कोमल ने द्वितीय व मुस्कान ढाणी फोगाट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के सीनियर वर्ग में दीपिका आर्य स्कूल ने प्रथम तमन्ना आर्य स्कूल ने दूसरा व पूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।इसी प्रकार लड़कों के वर्ग में सब जूनियर वर्ग में नवनीत आर्य स्कूल ने प्रथम, ऋषि आर्य स्कूल ने द्वितीय व आदित्य गुरुकुल चरखी दादरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । जूनियर वर्ग में हैप्पी गुरुकुल चरखी दादरी ने प्रथम, प्रदीप गुरुकुल दादरी ने द्वितीय व आर्यन आर्य स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में चेतन गुरुकुल चरखी दादरी ने प्रथम ,मोहन छपार ने द्वितीय व अभिषेक गुरुकुल चरखी दादरी व बृजमोहन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया ।ऑल ओवर ट्रॉफी विजेता के रूप में गुरुकुल चरखी दादरी के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।दूसरे स्थान पर आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभागियों ने बाजी मारी । एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र आर्य ने बताया कि 9 से 11 अक्टूबर को होने जा रहे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से 43 प्रतिभागी अपनी शानदार योग्यता का परिचय देंगे। हरियाणा योगासन खेल एसोसिएशन के निर्देश अनुसार आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अध्यापक सुनील कुमार तिवाला, नसीब खान आदमपुर, डॉ सुनीता कासनी, अध्यापक संदीप चित्तौड़िया,डॉ चंद्रभान, मित्रसेन , नरेश पहलवान, तेजेंद्र, वीरेंद्र, भूपेंद्र आर्य , संजय शर्मा ढाणी फोगाट आदि का विशेष सहयोग रहा। संस्था के चेयरमैन अशोक शर्मा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों, अभिभावकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामना दी।