सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा
कौशांबी से बड़ी खबर
 सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा
- कौशांबी पुलिस ने 8 अक्टूबर को हुए हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को आलाकत्ल  गिरफ़्तार किया आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसकांफ्रेन्स कर दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 
 कोखराज़ थाना क्षेत्र के काशिया पूरब गाँव के रहने वाले इरफान दुबई में रह कर पैसा कमाता हैं, लिहाज़ा लड़के अरबाज़ के पास काफ़ी पैसा रहता था। कम उम्र में पैसा हाथ मे आया तो उसकी गाँव के ही ग़लत लोगो की संगत में फस गया। अरबाज़ रोज़ देर रात तक घर से ग़ायब रहता था। उसकी जुंए की भी लत लग गयी थी। 8 अक्टूबर को भी अरबाज़ रात में जुंआ खेल रहा था। इसी दौरान उसकी पत्तल उर्फ मिथिलेश से झगड़ा हो गया। जुंआ ख़त्म होने के बाद पत्तल और उसका साथी धीरेंद्र अरबाज़ का पीछा किया। सुनसान जगह देख पत्तल ने उसके सिर पर ताबड़ तोड़ लकड़ी के पटरे से वार कर मौत के घाट उतार मौके से फ़रार हो गया। सुबह लोगो को मृतक अरबाज़ की लाश खून से सनी धान के खेत मे मिली, तो हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहूंची पुलिस को घटना स्थल पर ताश के पत्ते मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने गांव के जुआड़ियों से पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया । आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ हैं। उनके बताए स्थान से आला क़त्ल बरामद किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रेसकांफ्रेन्स में हत्याकांड का खुलासा कर दोनों आरोपितों को न्यायलय में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट