काफी समय से जाम नाले नालियों और कचरे की होगी सफाई
जिला जनसंपर्क कार्यालय, होशंगाबाद

समाचार

जिले में विशेष स्वच्छता अभियान 26 अक्टूबर से

काफी समय से जाम नाले नालियों और कचरे की होगी सफाई

पावन सेठानी घाट को बनाया जाएगा पॉलिथीन मुक्त

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दिए निर्देश

होशंगाबाद नगर में नियमित साफ-सफाई के अलावा काफी समय से जाम पड़े नाले नालियों , कचरे के ढेरों तथा खाली प्लाटों पर पड़े मलबे को हटाने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान 26 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने नगर पालिका होशंगाबाद को निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि दिवाली से पूर्व 3 नवंबर तक शहर के ऐसे सभी जाम नाले नालियों की अच्छे से सफाई और प्रमुख स्थानों पर से कचरा हटाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा है कि खाली प्लाटों तथा विभिन्न स्थानों पर पड़ें निर्माण कार्य का मलबा भी हटाया जाए तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करें।
       कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि होशंगाबाद का पावन सेठानी घाट आस्था का केंद्र बिंदु। घाट पर नियमित साफ सफाई की जाए। सेठानी घाट पर पॉलिथीन के उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित करें। घाट के दुकान संचालकों से चर्चा कर यह कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर कचरा डालने के लिए डस्टबिन रखा जाना सुनिश्चित करें। सोमवार को कलेक्टर श्री सिंह ने होशंगाबाद शहर की साफ सफाई के लिए नगर पालिका द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना पर विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद नगर के साथ ही सभी निकायों में भी इसी तरह स्वच्छता अभियान चलाया जाए।
      बताया गया कि होशंगाबाद नगर में रूटीन साफ सफाई में लगे स्वच्छता वाहनों के अलावा लगभग 10 जेसीबी और अन्य ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से साफ साफ कार्य किया जायेंगे।
     कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि स्वच्छता अभियान में प्रत्येक वार्ड के लिए नगर पालिका के नोडल अधिकारियों के अलावा अलावा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया जाए , जो अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे। सेक्टर अधिकारी निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर उपलब्ध मशीनों और मानव संसाधन का पूरा उपयोग सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उनको आवंटित स्थान में पहले और सफाई के बाद की तस्वीरें निर्धारित व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करेंगे।
       कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान में हटाए गए कचरे का दो प्रकार से निपटान किया जाए। नाले नालियों से निकलने वाले कचरे को निर्धारित ट्रेंचिंग ग्राउंड में शिफ्ट किया जाए तथा खाली प्लाटों तथा निर्माण कार्य के मलबे को शहर के निचले इलाको में उपयोग कर उन्हें सार्वजनिक सुविधा की दृष्टि से डेवलप किया जाए।
     कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहर को साफ स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है। नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर अभियान में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें।
     बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री जी पी माली , परियोजना अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण श्रीमती मोहिनी शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।