नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में विजयी प्रतिभागियो को बांटे पुरस्कार
नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में विजयी प्रतिभागियो को बांटे पुरस्कार

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

पाथाखेड़ा के प्रेम नगर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में विगत कई वर्षों से दुर्गा प्रतिमा विराजित की जा रही है। प्रतिवर्ष आयोजक समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए जाते हैं। आयोजक समिति के रोहित कंडारे एवं हासिम कुरेशी ने बताया कि इस वर्ष भी दो दिनों तक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के आरंभ में विक्कीस शाइनिंग स्टार के संरक्षक विक्की सिंह के द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित और वंदना करके की गई। जिसके बाद आकर्षक, अद्भुत और रंगारंग नृत्यों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में आमला के पूर्व नपा अध्यक्ष मनोज मालवे उपस्थित हुए थे। प्रतियोगिता का आयोजन द हिप हाप डांसर क्रू ग्रुप के संदीप चौहान, अभिजीत सोनारिया और सिध्दार्थ मालवीय ने किया। विदित हो कि आयोजन कर रहे ग्रुप के यहां सदस्यों ने मुम्बई और इंदौर जैसे बड़े शहरों में वर्क इन दादा साहब फाल्के अवार्ड शो, आदित्य बिरला अवार्ड साहित कई महत्वपूर्ण मंचों पर अपना अहम किरदार प्रस्तुत कर चुके हैं। हिप हाप डांसर क्रू के सदस्यों ने बताया प्रतियोगिता में सोलो, डुईट और ग्रुप श्रेणी के नृत्यों की प्रस्तुती अनिवार्य थी। जहां बैतूल, छिन्दवाडा साहित आसपास के क्षेत्रों से नृत्य प्रेमी शामिल हुए थे। इस नृत्य की प्रतियोगिता में नगर के सैकड़ों लोगों उपस्थित होकर खुब लुप्त उठाया। प्रतियोगिता में बैतूल के दर्श कुसवाह प्रथम, छिंदवाड़ा की स्नेहा यदुवंशी द्वितीय और तमन्ना और खुशी ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। विजयी तीनों प्रतिभागियो को ट्राफी भेंट की गई। आयोजन समिति ने नृत्य प्रतियोगिता का पूरा लाइव प्रसारण सोशल नेटवर्किंग के इंटाग्राम, फेसबुक और यूटूब पर चलाया गया। इन माध्यमों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने लुप्त उठाया।