यात्रियों का नहीं रखा पाई ख्याल नगर पालिका परिषद
यात्रियों का नहीं रखा पाई  ख्याल नगर पालिका परिषद
घोड़ाडोंगरी में अब तक यात्रियों के लिए ना बैठक की व्यवस्था न शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न हीं सुलभ शौचालय की व्यवस्था है हमारे घोड़ाडोंगरी तहसील में घोड़ाडोंगरी नगर पालिका परिषद की  लापरवाही  देखी जा सकती है घोड़ाडोंगरी के बस स्टैंड के पास बने यात्री प्रतीक्षालय में दुकान लगाते दिखे है कुछ लोग वैसे ही घोड़ाडोंगरी मे रेलवे स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों को बसों के इंतजार करने के लिए बस स्टैंड पर बने नगर पालिका की ओर से प्रतीक्षालय का सहारा लेना पड़ता है लेकिन नगर पालिका की ओर से मूलभूत सुविधाओं का ना होना साफ तौर से देखा जा रहा है पूरे बस स्टैंड भर में यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और आरामदायक बैठने की व्यवस्था का ना होना यात्रियों के लिए दुख दायक है घोड़ाडोंगरी बस स्टैंड पर बने प्रतीक्षालय में भी बैठने की व्यवस्था नहीं बची ऐसे में स्कूल और कॉलेज के छात्राओं और महिलाओं के लिए शौचालय का ना होना भी देखा गया क्या हमारी नगर पालिका परिषद घोड़ाडोंगरी बेसुध हो कर सो रही है क्या उन्हें हमारे क्षेत्र में आसपास के रहवासियों के लिए प्रतीक्षालय के साथ में सुविधाए देने में क्या दिक्कत हो रही है यात्रीयो को बसों के इंतजार करने पर बैठक ,सुलभ शौचालय , शुद्ध पेयजल का न होने की गंभीर स्थिति से सालों से गुजारना पड़ रहा है नगर पालिका के उच्च अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं बैतूल जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन होने से आवाजाही में कभी-कभी यात्रियों को बसों के लिए इंतजार करते हुए कुछ मिनट या घंटों इंतजार करना पड़ता है इस इंतजार करने में वह यात्री सिर्फ इसकी और उसकी किसी की भी दुकानों में बैठकर वक्त गुजारते  हुए दिखाई देते हैं क्या सुध खो दी गई है हमारे नगरपालिका के अधिकारियों ने इसके पहले भी कई अखबारों ने इस विषय को उन्हें लिखित प्रमाण देकर के याद दिलाया गया फिर भी आज तक इस विषय पर कोई कार्यवाही नजर नहीं होती दिखी !
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार