महाविद्यालय में स्वीप प्लान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन

 

महाविद्यालय में स्वीप प्लान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन
-


खरगौन | 
 
   जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ प्राचार्य श्री सीएस चौहान ने किया। मैराथन दौड़ द्वारा मतदाता जागरूकता के अंतर्गत यह संदेश दिया गया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान का योगदान जरूरी है। मतदाता को किस प्रकार अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। विद्यार्थियों के द्वारा बस्ती वासियों को यह संदेश दिचया गया कि किसी भी तरह से लोभ-मोह में आकर मतदान न करें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेशन कुमार सोलंकी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. पीसी निहाले, स्वीप प्लान प्रभारी डॉ. दिपक कुमार गुप्ता, श्रीमती चेतना अंजना ग्रंथापाल, श्री संजीवसिंह क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. कन्हैयासिंह, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. लता राठौर, प्रो. षिवांगी दुबे, प्रो. माया वर्मा, प्रो. शषांक गोले, प्रो. ऋषि चौपड़ा, प्रो. सचिन नागनपुरे सहित एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहें।
बलदेव चौरे की खास खबर