प्रगतिशील किसान योजना के तहत किसान को मिलेंगे पांच लाख रूपये: बलवंत सहारन
प्रगतिशील किसान योजना के तहत किसान को मिलेंगे पांच लाख रूपये: बलवंत सहारन

चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. बलवंत सहारन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रगतिशील किसान सम्मान योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के प्रगतिशील किसान को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पांच लाख रुपये, द्वितीय स्थान के लिए दो किसानों को तीन तीन लाख रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पांच किसानों को एक एक लाख रुपये तथा एक सौ किसानों को पचास पचास हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कार सहित कुल 66 लाख के पुरस्कार दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रगतिशील किसान ट्रेनर योजना के तहत प्रगतिशील किसान आसपास के कम से कम दस किसानों को सर्वश्रेष्ठ व आधुनिक किसान प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की किसान मित्र योजना के तहत प्रगतिशील किसान, किसान मित्र के रूप में काम करेगा और एक किसान मित्र सौ किसानों की वित्तीय प्रबंधन में मदद करेगा। इस योजना में प्रदेश के 17 हजार किसान मित्र 17 लाख किसानों का मार्गदर्शन करेंगे, सरकार की इस योजना से किसानों को और अधिक बेहतर लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हरित स्टोर के नाम से 2 हजार रिटेल आऊटलेट सरकार द्वारा खोलने का निर्णय लिया है। जो मिनी सुपर मार्किट के रूप में कार्य करेंगे। इन पर सहकारी उत्पादों के साथ स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद भी बेचे जाएंगे।