बाहर काम पर गए मजदूरों के दीपावली पर लौटने पर टीकाकरण किया जाए

 


बाहर काम पर गए मजदूरों के दीपावली पर लौटने पर टीकाकरण किया जाए
मैदानी क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का डोर-टू-डोर सर्वे हो-कलेक्टर

बैतूल | 
     कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम एवं अनमोल एप पर एंट्री की स्थिति का मैदानी क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक विकासखंड की कम प्रगति वाली पांच पंचायतों तीन सदस्यीय दल द्वारा सर्वे किया जाए। जहां ऑनलाइन एंट्री में गड़बड़ी पायी जा रही है, वहां के खंड चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाए। साथ ही संबंधित क्षेत्र के एएनएम के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाए। श्री बैंस शुक्रवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी मौजूद थे।
   बैठक में टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के जो मजदूर, मजदूरी के लिए बाहर गए हैं, वे दीपावली त्यौहार के दौरान अपने घर अवश्य लौटेंगे। इस दौरान टीकाकरण का विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण से छूटे लोगों का टीकाकरण करवाया जाए। इस दौरान विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एके बारंगा भी मौजूद थे।