यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं

 यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं


आप्रेशन का आयोजन‌ किया गया



चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)



चरखी दादरी जिले के गांव मन्दोला स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल में आज निशुल्क  नेत्र चिकित्सा एवं आप्रेशन कैम्प बालानाथ योगाश्रम , बलाली के तत्वावधान में लगाया गया।


मुख्यअतिथि राव बहादुर सिंह की व्यस्तता के चलते विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद एवं समाजसेवी डा०विजय सांगवान मन्दोला ने रिबन काटकर कैम्प का शुभारम्भ किया गया।

शिविर आयोजक आचार्य देबीसिंह ने बताया कि शिविर में सैंकड़ों मरीजों की आंखों की नेत्र चिकित्सक डा०आर.पी.गिरी द्वारा जांच की गई और दवाइयां वितरित की गई। आप्रेशन के योग्य मरीजों का चयन करके किशनलाल जांलान नेत्र चिकित्शालय भिवानी भिजवा दिया गया जहाँ कल आप्रेशन किया जाएगा। दो दिन उपरांत सभी आप्रेशन किए गए मरीजों को उनके घरों तक भिजवाया जाएगा। आयोजक आचार्य देबीसिंह ने यदुवंशी शिक्षा निकेतन, मन्दोला के चैयरमैन राव बहादुर सिंह, प्राचार्य व डीन का भी वाहन उपलब्ध कराने व अन्य व्यवस्था करने के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर में सेवाएं प्रदान करने वाले डा०आर.पी.गिरी को समाज सेवी डा० विजय सांगवान ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  मुख्यअतिथि राव बहादुर सिंह के प्रतिनिधि पवन यादव को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। डा०विजय सांगवान मन्दोला ने शिविर के आयोजक आचार्य देबीसिंह का समय -समय पर  जनहित कल्याणार्थ इस प्रकार के कार्य करते रहने के  लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य पृथ्वीराज यादव, डीन नौरंगलाल यादव, पूर्व सरपंच मा०टेकराम आर्य,प्रदीप यादव, रघवीर धनखड़, अनिल शर्मा रानिला, समशेर नंबरदार, उमेद सिंह, सुनील दुधवा,मनोज सोलंकी, कालू मन्दोली, हवासिंह , राजपाल सिंह ,उमेश बिजणा,नरेश प्रजापत कलियाणा, राजेश सांगवान मन्दोली , राजू बलकरा, धर्मेंद्र साहब बलकरा, कुलदीप मन्दोला, रफीक खान, मीर सिंह नंबरदार सहित सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।