चतरखेड़ा वाले व्हाट्सएप ग्रुप बना गरीब परिवार का सहारा,
चतरखेड़ा वाले व्हाट्सएप ग्रुप बना गरीब परिवार का सहारा, होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा चतरखेडा वाले व्हाट्स एप  ग्रूप सदस्य प्रवीण और राहुल की सक्रियता से गांव के गरीब के बच्चे का इलाज के लिए मैसेज किया उसके बाद अन्य सदस्यों ने आर्थिक सहायता के लिए जुटाए पैसे सिवनी मालवा ग्राम चतरखेड़ा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप चतरखेड़ा वाले नाम से है जिसमें गांव के समाजसेवी पिंटू भाई को जानकारी मिली कि गांव का एक गरीब बच्चा जिसका हाथ फैक्चर हो गया है इसे पैसे की जरूरत है उसके बाद गांव के सचिव राहुल गौर ने लड़के की पूरी जानकारी दी और ग्रुप पर हेल्प मैसेज डाल दिया परिजनों की सहायता के लिए सभी सदस्यों ने सहायता राशि जुटाकर इस विषम परिस्थिति में परिजनों की सहायता किया है।  इस बात की जानकारी सामने आने के बाद ग्रूप सदस्यों ने यह सूचना सभी सदस्यों को देते हुए इस दुख की घड़ी में सहयोग करने की अपील की। जिसके बाद जिले से ग्रूप सदस्यों के रूप में जुड़े अन्य सदस्यों ने अबतक 10 हजार रुपए की सहायता राशि एकत्रित कर ली है। समाजसेवी पं भविष्य श्रोती का कहना है कि सदस्यों द्वारा थोड़ी-थोड़ी मदद ही परिवार के लिए बड़ी सहायता बन जाएगी।