आज से होगा सेवा और समर्पण अभियान का शुभारंभ
आज से होगा सेवा और समर्पण अभियान का शुभारंभ

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक 20 वर्षो के गुजरात के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री का जनसेवक के रूप में कार्यकाल का एक साथ सुखद संयोग हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाष नड्डा के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में ‘‘सेवा और समर्पण अभियान’’ 15 सितंबर से 07 अक्टूबर, 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चलायेंगे। इसके माध्यम से सेवा के महत्व तथा समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को जन जागृत करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में 15 से 23 सितम्बर तक बूथ स्तर पर माननीय नरेन्द्र मोदी जी के 71वें जन्मदिवस पर पूरे जिले भर में ‘‘नमो टीका’’ अभियान के माध्यम से हर बूथ पर टीकाकरण अभियान में कार्यकर्ता पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। इस अभियान में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों, दीनदयाल अंत्योदय समिति सदस्य, आपदा प्रबंधन समिति समेत पार्टी के सभी पार्टी कार्यकर्ता आम नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगवाने के लिए आग्रह करेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता टीकाकरण केन्द्रों पर जनजागरण के माध्यम से सेवा कार्य करेंगे।