शरद पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा आव्हान सेवा समिति ने खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन दा नेचर्स कैफे एंड रेस्टोरेंट मे किया गया।
होशंगाबाद।शरद पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा आव्हान सेवा समिति ने खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन दा नेचर्स कैफे एंड रेस्टोरेंट मे किया गया। 
       जिसमें इटारसी के खाटू श्याम भक्तों एंव सज्जाकारों ने बाबा का अलौकिक दरबार सजाया। दरबार में श्याम प्रेमियों को अपने लाड़ले बाबा श्याम के साक्षात दर्शन की अनुभूति हो रही थी। 
 भजन संध्या मे मुबंई,अकोला के प्रसिद्ध भजन गायक उमेश शर्मा एंव सुश्री नेतल शर्मा ने देर रात तक बाबा श्याम के शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम प्रेमियों को रसपान कराया। इसमें श्याम प्रेमियों ने भक्ति के रस में डूबकर भजन संध्या का आनंद लिया। 
     इस दौरान खाटू श्याम जी को छप्पन भोग भी लगाया गया भजन संध्या के दौरान पुष्प वर्षा होती रही तथा बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हुआ। भजन संध्या के बाद प्रसादी वितरित की गई। 
       इस दौरान नर्मदा आव्हान सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती निर्मला राय,हंस राय,केप्टिन करैया, शंशाक तिवारी, शशांक राय ने भजन गायको एंव  उनकी टीम का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 
     इस मौके पर पूर्व विधायक पं. गिरिजा शंकर शर्मा, सोहागपुर विधायक ठा.विजयपाल सिंह, अखिलेश खंडेलवाल,गणेश राम मालवीय,मणीशंंकर राय,संतराम दुबे बिल्डर, दिनेश तिवारी,पं.अजय दुबे, मनोज चौकसे, सुनील राठौर, नंदकिशोर कांसकार, आनंद नामदेव,सत्या चौहान, ललित चौहान, मनीष राय,नर्मदा साहू,अखिलेश मिश्रा,मनीष शर्मा,प्रशांत दीक्षित, पंकज साहू,संजय रैकवार, नितिन यादव,रितिक ,राहुल, निकुंज, साई राय सहित जिले के खाटू श्याम के भक्तगण एंव अनेक महिला एंव पुरुषों की मौजूद रहे।अंत मे आभार केप्टिन करैया ने किया।