जिले में सड़क सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर टैप लगाने की कार्यवाही सतत जारी
जिले में सड़क सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर टैप लगाने की कार्यवाही सतत जारी

अब तक 272 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगाएं गए रिफ्लेक्टर टैप
होशंगाबाद 19 अक्टूबर,2021जिले में सड़क सुरक्षा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टैप लगाने की कार्यवाही सतत जारी हैं। अब तक परिवहन विभाग की टीम द्वारा 272 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टैप लगाएं जा चुके हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तहनगुरिया ने बताया कि  रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा, जिससे रात्रिकाल में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने सभी ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के मालिकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने-अपने ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेटर टेप लगाकार ही संचालन करें, जिससे जन-धन की हानि को रोका जा सके।