जनसमस्या निवारण शिविर केसला में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं,किया समाधान
*जनसमस्या निवारण शिविर केसला में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं,किया समाधान* 

 *भालू के हमले से पीड़ित को तत्काल मुआवजा दिलाने के दिए निर्देश* 

 *केसला के आंगनवाड़ी केंद्र गोमतीपुरा का किया निरीक्षण* 

 *कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने केसला ब्लॉक का किया सघन भ्रमण* 


जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला का बुधवार को कलेक्टर श्री नीरज  कुमार सिंह ने सघन भ्रमण कर जमीनी स्तर पर हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने केसला में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका समाधान किया।     
     कलेक्टर ने एक एक आवेदकों के पास जाकर उनकी समस्याएं जानी। शिविर में आए ग्राम मांदीखोह के मुकुंदीलाल ने कलेक्टर को बताया कि भालू के हमले से उनका एक पैर टूट गया था, जिसके बाद  से ना ही अभी तक उन्हें  मुआवजा मिला है और ना ही  दिव्यांग का प्रमाण पत्र बना है। कलेक्टर श्री सिंह ने वन विभाग के माध्यम से तत्काल मुकुंदीलाल को उचित मुआवजा दिलाने तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। ग्राम लालपानी के बरातीलाल नागले ने बताया कि ग्राम मोहदा से रांझी तक लगभग 9 किलोमीटर कच्ची सड़क के कारण आए दिन ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदक को बताया कि सुदूर सड़क योजना के तहत आज ही सड़क स्वीकृत की जाएगी तथा  ग्राम में पक्की सड़क बनाई जाएगी। यह सुनकर बारातीलाल और उनके साथ आए ग्रामवासी बहुत खुश हुए।
          इसी तरह ग्राम भूमकापूरा के जुगन नवेका ने खेत में डी पी ना होने समस्या बताई, जिस पर आवेदक के खेत पर डी पी लगाने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए गए। केसला में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं औषधि केंद्र ना होने की समस्या पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर दोनों स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के लिए। शिविर में कलेक्टर श्री सिंह ने पेयजल, विस्थापन, राशन कार्ड, सीमांकन आदि संबंधी शिकायतों  का निराकरण किया।

 *पोषण आहार नियमित मिलता है या नहीं, कलेक्टर ने माताओं से पूछा* 

कलेक्टर श्री सिंह ने केसला के आंगनवाड़ी केंद्र गोमतीपुरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र पर माताओं से पोषण आहार निर्धारित समय पर मिलता है या नहीं इसकी जानकारी ली। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र के द्वारा बच्चों एवं गर्भवती माताओं को दिए जाने वाले टेक होम राशन और पोषण आहार की भी गुणवत्ता देखी। साथ ही गर्भवती माताओं के टीकाकरण, बच्चों के नियमित टीकाकरण और उनके शैक्षणिक गतिविधियों यह बारे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जानकारी ली। हितग्राही प्रियंका खजूरिया ने बताया कि उन्हें नियमित रूप से आंगनवाड़ी के द्वारा पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा गृह भेंट कर पोषण आहार संबंधी जानकारी भी दी जा रही है। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनवाड़ी केंद्र की पोषण वाटिका का भी अवलोकन किया।

 *छात्रा साक्षी वर्मा को सिविल सेवा के लिए दिया मार्गदर्शन* 

आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान गांव की छात्रा साक्षी वर्मा ने  सिविल सेवा में जाने की इच्छा बताने पर कलेक्टर श्री सिंह ने छात्रा का मार्गदर्शन किया। कलेक्टर ने परीक्षा में सफलता पाने के लिए की जाने वाली आवश्यक तैयारियों के बारे में छात्रा को विस्तार से बताया और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ललित डेहरिया, जनपद सीईओ सुश्री वंदना कैथल, नायब तहसीलदार श्रीमती निधि पटेल, सीडीपीओ श्री योगेश घाघरे , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य  सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।