जिला युवा विकास संगठन ने लगाया रक्तदान शिविर
जिला युवा विकास संगठन ने लगाया रक्तदान शिविर
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। आज जिला युवा विकास संगठन द्वारा लग्जरीयस नेटवर्क टोकन परो के सहयोग से वृद्ध आश्रम बराड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षाविद राजभान उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर  एलपीएन टोकन के कोर कमेटी सदस्य राजेश नांदल उपस्थित रहे। शिविर की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित  प्रधान  तरुण कौशल ने की। 
संगठन के खंड प्रधान साहब सिंह व महासचिव प्रतीक शर्मा, संजीव सांगवान ,डॉ योगेश, रमन सैनी, जसवंत राणा, राहुल छाबड़ा मदन धीमान बॉर्बी सैनी के नेतृत्व में 101 युवाओं ने रक्तदान कर संगठन की मुहिम रक्त की कमी से जान ना  जाने देंगे को अपना समर्थन दिया।
शिविर की शुरुआत अपने जन्मदिन पर संगठन बराड़ा इकाई प्रधान साहब सिंह व  रमन शर्मा ने रक्तदान करके की। 
 संगठन प्रधान तरुण कौशल ने अपने विद्यार्थियों साहिल राजेश कुमार तरनजीत वेद शर्मा आदि के साथ रक्तदान किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजभान ने कहा कि जिला युवा विकास संगठन ने रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सार्थकता को सिद्ध किया है इसके लिए संगठन बधाई का पात्र है संगठन द्वारा चलाई जा रही रक्तदान की मुहिम से प्रभावित होकर अन्य संस्थाएं भी संगठन का अनुकरण करते हुए इस दिशा में कार्य कर रहे हैं 100 से अधिक शिविर लगाने का श्रये संगठन को ही जाता है। क्योंकि आज भी रक्त की कमी के कारण अनेक व्यक्ति असमय मृत्यु का ग्रास बन जाते हैं क्योंकि रक्त का कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है रक्तदान ही एकमात्र विकल्प है स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है तथा जीवन बचाने का पुण्य प्राप्त कर सकता है उन्होंने उपस्थित युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि वही मनुष्य श्रेष्ठ है जो दूसरे की जीवन को उठाने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है लग्जरियस परो नेटवर्क टोकन के कोर कमेटी सदस्य राजेश नांदल ने कहा कि भविष्य में भी भी संगठन के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका अदा करता रहेगा । 
 इस अवसर पर संगठन प्रधान तरुण कौशल और साहब सिंह ने बताया कि जिला युवा विकास संगठन द्वारा पिछले 4 सालों में जोर-शोर से रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर चलाई जा रही मुहिम को देखते हुए रेडक्रॉस द्वारा 2018- 19 ,2019-20 की रक्तदाता ट्रॉफी से संगठन को सम्मानित  
इस अवसर पर चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर अजय तिवारी और काउंसलर कमल कुमार ने उपस्थित लोगों को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में विस्तार से बताया चाइल्डलाइन 24 घंटे बाल कल्याण के लिए सरकार द्वारा स्थापित एक हेल्पलाइन है।
 इस अवसर पर संगठन सदस्य डिंपल राणा, जगबीर राणा, पवन पराशर, पार्षद संदीप राणा, लकी राणा ,रोकी राणा ,हनी पाहवा, अमन शर्मा, विवेक शर्मा ,आदि उपस्थित रहे
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र