डी.ए.पी. से सस्ता एवं अधिक उपयोगी है सिंगल सुपर फास्फेट
*डी.ए.पी. से सस्ता एवं अधिक उपयोगी है सिंगल सुपर फास्फेट*

बाडमेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। जिले में रबी फसलों की बुवाई प्रारम्भ होने वाली है तथा अधिकांश कृषकों द्वारा फास्फोरिक उर्वरक के रूप में डी.ए.पी. का उपयोग किया जाता है। इस वर्ष है। अतः सभी कृषकों से अनुरोध है कि डी.ए.पी. के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट एवं यूरिया का प्रयोग करे जो तुलनात्मक रूप से सस्ता एवं अधिक उपयोगी है।
उप निदेशक कृषि विस्तार विरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि डी.ए.पी. के 50 कि.ग्रा. का एक कट्टा 1200 रूपये में आता है जिसमें 23 कि.ग्रा. फास्फोरस व 09 कि.ग्रा. नत्रजन मिलती है, इसके विकल्प के रूप में 03 बैग एसएसपी एवं 01 बैग यूरिया का प्रयोग किया जाता है तो इसकी कुल लागत 1166 रूपये होगी एवं इसमें 24 कि.ग्रा. फास्फोरस एवं 20 कि.ग्रा. नत्रजन मिलेगी। इसके अतिरिक्त इसमें 16 कि.ग्रा. गन्धक एवं 31 कि.ग्रा. कैल्सियम तत्व भी पाये जाते है।
उन्होने बताया कि गन्धक तिलहनी एवं दलहनी फसलों के लिए बहुत ही उपयोगी है इससे फसलों में प्रोट्रीन एवं तेल की मात्र बढ़ती है तथा दाना सूडोल एवं चमकीला बनता है एवं फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है। कैल्सियम पौधे को स्वस्थ एवं मजबूत बनाता है, जिससे पौधे में कीट एवं बीमारीयों का प्रकोप कम होता है एवं उत्पादन में वृद्धि होती है।
देश में डी.ए.पी. का उत्पादन बहुत कम है तथा विदेश से आयात किया जाता है जबकि सिंगल सुपर फास्फेट की अधिकांश निर्माण इकाई राज्य में ही स्थापित है। डी.ए.पी. की कमी को देखते हुए कृषि आयुक्तालय राजस्थान जयपुर द्वारा राज्य में स्थित सिंगल सुपर फास्फेट निर्माताओं को राज्य की मांग पूरी होने तक एस.एस.पी. अन्य राज्यों को नहीं भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होने बताया कि सिंगल सुपर फास्फेट एवं यूरिया के मिश्रण की कम लागत, अधिक पौषक तत्वों की मात्रा एवं स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्धता को देखते हुए कृषकों से अनुरोध है कि डी.ए.पी. के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट व यूरिया के मिश्रण का उपयोग करें। इसके उपयोग से जीरे में दाना मोटा चमकीला सूडोल एवं अधिक सुगन्धित बनता है जिससे उत्पादन में वृद्धि के साथ बाजार भाव भी अच्छा मिलता है।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र