ईश्वर से संबंध जोड़ लिया तो झोलियां स्वत: ही भर जाती हैं - बीके नीति बहन
ईश्वर से संबंध जोड़ लिया तो झोलियां स्वत: ही भर जाती हैं - बीके नीति बहन
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। ईश्वर से कुछ प्राप्ति करने के लिए सर्वप्रथम परमात्मा की पहचान और उन से जुड़ना बहुत जरूरी है और एक बार ईश्वर से संबंध जुड़़ गया तो फिर उनसे कुछ मांगना नहीं पड़ता, बल्कि हमारी झोलियां अपने आप भरने लगती हैं। यह शब्द बीके नीति दीदी ने स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे। कार्यक्रम का आयोजन बराड़ा संस्थान की ब्रह्माकुमारी चेतना बहन के ईश्वर के प्रति समर्पण होने के उपलक्ष्य में रखा गया।
इस कार्यक्रम में शाहबाद सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीति बहन जी और निजा बहन जी विशेष रूप से उपस्थित रही और उन्होंने चेतना दीदी को समर्पण होने पर बधाई दी और एक दृष्टांत के द्वारा सभी को यह समझाया कि कभी भी जीवन में ईश्वर से या अन्य किसी व्यक्ति से मांगना नहीं चाहिए। जब हम ईश्वर से जुड़ते हैं उन्हें दिल से याद करते हैं तो वह स्वयं हमारी झोलियां भर देते हैं।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बराड़ा में शैंफर्ड स्कूल के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह, प्रिंसिपल रूबी शर्मा और शैमफोर्ड स्कूल के सभी अध्यापकों द्वारा ब्रह्माकुमारी चेतना बहन के ईश्वर के प्रति समर्पण होने के उपलक्ष्य में रखा गया। निजा बहन ने सभी को ईश्वरीय महावाक्य सुनाये। तत्पश्चात ब्रम्हाकुमारी नीति दीदी जी ने अपने आशीर्वचनो से सब को लाभान्वित किया। जिसमें विशेष दीदी जी ने कहा कि अपनी चेतना अर्थात आत्मा को जागृत कर, प्रभु पर समर्पित होने के लिए अपने अंदर देवी गुणों जैसे प्रेम, सुख, शांति, आनंद, खुशी, पवित्रता को भरना होगा। ईश्वर से कुछ प्राप्ति करने के लिए सर्वप्रथम परमात्मा की पहचान करना जरूरी है।
इस अवसर पर बराड़ा सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी सविता बहन ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। छोटी नन्हीं कुमारियों ने अपने नृत्य से सभी में उमंग भरा।
 इस कार्यक्रम में शैमरोक और शैमफोर्ड के चेयरमैन इंदरजीत सिंह सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम में प्रीतम भाई, रविंद्र भाई, कृष्ण भाई, अजमेर भाई, गीता बहन, अनिता बहन, नीलम बहन, जसबीर भाई, जसवंत भाई आदि उपस्थित रहे।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र