विश्व हिन्दू परिषद घोड़ाडोंगरी ने मनाया स्थापना दिवस
विश्व हिन्दू परिषद घोड़ाडोंगरी ने मनाया स्थापना दिवस l

बैतूल। कैलाश पाटील

घोड़ाडोंगरी। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल घोड़ाडोंगरी ने आज कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस का कार्यक्रम सम्पन किया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा की हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए ही विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना हुई हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक पूजनीय माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उपाख्य श्री गुरूजी के मार्ग दर्शन में सन 1964 में मुंबई के सांद्विपनी आश्रम में सारे पंथो के प्रमुख साधु संत महा मंडलेश्वर के आशीर्वाद से श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी के ही दिन विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना हुई | कार्यक्रम को आगे सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी ने कहा की हिन्दू समाज के मान बिंदु जैसे मठ-मंदिर  गौ-माता आदि की रक्षा करना हमारा परम उद्देश्य हैं |
श्री राम जन्म भूमि आंदोलन में विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में हिन्दू समाज की संगठित शक्ति ने बाबर नाम के आतंकवादी के सेनापति मीर बांकी द्वारा राम जन्म भूमि पर बने भव्य राम मंदिर को  सन 1528 में तोड़कर उसके मलबे से बाबरी नाम का ढाँचा स्थापित कर दिया था। जो की हिन्दू समाज के ऊपर कलंक का टीका था। 6 दिसंबर 1992 को हिन्दू समाज के संगठित शक्ति ने लगे हुए कलंक को धो दिया| 500 वर्षो के लम्बे समय के पश्चात 9 नवम्बर 2019 को माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने हिन्दू समाज में पक्ष में फैसला दिया। जो कि हिन्दू समाज एवं विश्व हिन्दू परिषद के लिए महान गौरव का विषय हैं। जिसका श्रेय समस्त हिन्दू समाज को जाता हैं |कार्यक्रम में संगठन के कार्य का विस्तार करने के लिये नवीन दायित्वों की घोषणा की गई।जिसमें संदीप तूमड़ाम को बजरंग दल सह संयोजक, प्रभात पाण्डेय को जुवाड़ी खंड का मंत्री,सुशील भोरवंशी खंड संयोजक जुवाड़ी, रितिक मालवीय नगर संयोजक घोड़ाडोंगरी, राधेश्याम आकोले संयोजक पांढरा की घोषणा की गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग मंत्री प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, प्रखंड अध्यक्ष एन पी सिंह, जिला सेवा प्रमुख दीपक धोटे, जिला सहसयोजक सागर मिश्रा, प्रखंड  के उपाध्यक्ष नरेंद्र चौकसे एवं डॉ श्रीराम साहू,  नगर अध्यक्ष त्रीभुवन पांडे,प्रखंड संयोजक बजरंग दल चित्रांश इरपाचे, नगर मठ मंदिर प्रमुख जोगिंदर सिंह छाबड़ा(काके जी),प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख प्रवीण शर्मा, नयन कैथवास, अंकित प्रधान आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री मिथुन राठौर एवं आभार प्रदर्शन जिला सेवा प्रमुख दीपक धोटे द्वारा किया गया।