तहसील कार्यालय में पहुंचने का रास्ता बड़ा खराब
*तहसील कार्यालय में पहुंचने का रास्ता बड़ा खराब*
सुस्त नगर पालिका परिषद घोड़ाडोंगरी ने तहसील कार्यालय पहुंचने के लिए भी अब तक रोड नही बना पाई घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में बने तहसील कार्यालय में ज्यादा वाहनों का आवागमन देखा गया मगर व्यवस्थित बाइक स्टैंड एवं पार्किंग की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई दूर गांव से आने वाली आम जनता जो की तहसील कार्यालय पहुंचकर अपने काम के लिए 2 या 4 घंटे तहसील में गुजार देते हैं वह लोग अपनी मोटरसाइकिल धूप में खड़ी करते दिखे  जहां जगह मिली वहीं पर खड़ी कर देते है आवागमन में सुविधाओं का कारण बने ग्रामीण और मजदूर दूसरी तरफ देखा गया कि मुख्य मार्ग से तहसील पहुंचने के लिए सड़क भी गड्ढों से भरी पड़ी है और गिट्टी बिछा दी गई है नई तहसील का उद्घाटन सालो पहले होने के बाद में भी अब तक तहसील पहुंचने का रास्ता ठीक नहीं हो पाया यहां पर बैठे वकील जो साइड में कुछ टपरिया डालकर यहां की कार्यशैली को आगे बढ़ाने का काम सुचारू रूप से करते हैं उनमें से कुछ लोग  भी धूप में इधर-उधर भटकते नजर आए मुख्य तहसील की हालत देखकर नगर पालिका परिषद मौन क्यों है इसका कारण कोई बता नहीं पाया सिर्फ उन्होंने कहा कार्य करोना लॉकडाउन से पेंडिंग पर है बस अब जल्द ही रोड का निर्माण किया जाएगा मगर अब तक किसी भी तरीके का रोड निर्माण और स्थाई पार्किंग की व्यवस्था अब तक नजर नहीं आ रही है घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार