नारायणगढ़, (जयबीर राणा थंबड़)।राष्ट्र जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा आज कालाअम्ब व नारायणगढ़ चोक पर पाकिस्तान का झन्डा फूँका गया। इस अवसर पर मंच की महिला अध्यक्ष कुसुमलता भारद्वाज ने बताया की बीते दिन आतंकवादियो द्वारा हमारे देश के 5 जवान शहीद हुए जो की बडे दुख की बात हैं। पाकिस्तान का झन्डा जलाते हुए मंच के संस्थापक अमरिन्द्र सिंह ने बताया की पाकिस्तान भारत मे आतंकवाद फेला रहा हैं जो की बर्दाश्त से बाहर हैं ।भारत सरकार को चाहिए कि वह आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दें तथा पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी कैंपों को पूरी तरह से नष्ट करें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आतंकवाद के मुद्दों को जोर सोर से उठाए जिससे आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगे जम्मू कश्मीर में जिस तरह अलग संतो की हत्या हो रही है यह काफी निंदनीय है। राष्ट्र जागरण मंच आतंकी घटनाओं का विरोध करता है। इस अवसर पर मंच। के सदस्य लखविंदर सिंह, परमजीत राणा, कृष्ण सैनी, गीता शर्मा, प्रदीप चौधरी, खुशी कश्यप , चेतन्य भारद्वाज सहित इलाके के व्यक्ति मौजूद रहे
आतंकी घटनाओं के खिलाफ राष्ट्र जागरण मंच ने पाकिस्तान का झंडा फूंका
• Aankhen crime par