सजगता और जिम्मेदारी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें

 

सजगता और जिम्मेदारी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें
व्यय प्रेक्षक श्री परदीप कुमार ने मतदान दलों को दिए निर्देश


खण्डवा | 
लोकसभा उप निर्वाचन-2021 खण्डवा के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री परदीप कुमार को व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री परदीप कुमार ने रविवार को महारानी लक्ष्मीबाई उ.मा.वि. खण्डवा एवं शासकीय मोतलाल नेहरू उ.मा.वि. खण्डवा में जाकर वहां चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिए कि वे पूरी जिम्मेदारी और सजगता के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई शंका होने पर तत्काल मास्टर ट्रेनर से उसका समाधान समझ लें। इस दौरान प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री कुलदीप सिंह फरे भी मौजूद थे।
व्यय प्रेक्षक श्री परदीप कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मतदान दलों के अधिकारियों से कहा गया कि वे प्रशिक्षण में बताई जानकारी को अच्छी तरह समझ लें तथा पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण के लिए दी गई पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन कर लें, ताकि मतदान के दिन उन्हें समस्या न आये। कोई भी प्रश्न उनके मन में हो तो आज अपने मास्टर ट्रेनर्स से उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने इस दौरान कहा कि मशीनों की सिलिंग प्रक्रिया को भी अच्छी तरह समझ लें, ताकि आपको आगे कोई परेशानी नहीं हो।