प्लास्टिक से मुक्त भारत बनाने नेहरु युवा केंद्र सीहोर की मुहिम, श्रमदान कर दिया क्लीन इंडिया का संदेश
प्लास्टिक से मुक्त भारत बनाने नेहरु युवा केंद्र सीहोर की मुहिम, श्रमदान कर दिया क्लीन इंडिया का संदेश 



अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 से 31 अक्टूबर तक संचालित क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत नेहरु युवा केंद्र सीहोर द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमति निक्की राठौर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक पवन पंसारी ने ग्राम पचामा के शासकीय हाईस्कूल पचामा में स्वच्छ्ता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया। बड़े उत्साह से विद्यार्थियों ने श्रमदान कर गाँव से प्लास्टिक कचरे को इकठ्ठा किया और और भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सूरज सिंह परमार, राजेश राठौर, श्रीमति सुलेखा गौर, बरखा मिश्रा, राजकुमारी भगत, शकुन मालाकार आदि स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।