जननायक जनता पार्टी की ब्लाक स्तरीय मीटिंग का झोझू कलां में किया गया आयोजन
जननायक जनता पार्टी की ब्लाक स्तरीय मीटिंग का झोझू कलां में किया गया आयोजन


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- जिले के गांव झोझू कलां में जननायक जनता पार्टी (अनुसूचित जाति) की ब्लाक स्तर की कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष (अनुसूचित जाति) प्यारेलाल लांबा पहुंचे। ब्लाक अध्यक्ष अत्तर सिंह पालड़ी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्यारेलाल लांबा ने बताया कि जननायक जनता पार्टी सभी वर्गों का समान विकास चाहती है। कार्यकर्ता मीटिंग का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को पार्टी की जनहितैषी योजनाओं से अवगत करवाना है। प्यारेलाल लांबा ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा में बूथ स्तर पर कर्मठ कार्यकर्ताओं की बहुत आवश्यकता है। जो भी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत करेगा उसको पार्टी की तरफ से पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के नेतृत्व मे गरीब लोगों के लिए अनेक  योजनाएं चलाई जा रही है जिसका अनुसूचित जाति के लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है। प्यारेलाल लांबा ने बताया कि जननायक जनता पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का पूरा हक है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को समाज के लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का आह्वान किया। ब्लाक अध्यक्ष अत्तर सिंह पालड़ी ने मीटिंग में पहुंचने पर सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सत्यवान बधवाना, जयसिंह बधवाना,मंगतुराम बीजना, मुंशीराम बीजना,बाबुलाल झोझू, शिवकुमार दूधवा,नरेश,सुखवीर आदि मौजूद रहे।