बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
त्रिरत्न बौद्ध विहार सारनी में वर्षावास कार्यक्रम भंते रत्नबोधी ने सामूहिक बुद्ध वंदना के साथ की। इस मौके पर उपस्थित उपासक उपासिकाओ ने समाज हित के साथ देशहित का संकल्प लिया। इस दौरान युवा संघर्ष मंच के लोग पहुंचे और एक चिट्ठी सीएम के नाम पोस्टकार्ड अभियान की जानकारी दी। उसके बाद उपस्थित उपासक उपासिकाओ ने उजड़ते सारनी पाथाखेड़ा को बचाने की सकारात्मक मुहिम में मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर यूनिट लगाने की मांग की। बौद्ध समाज से जुड़े लोगों का कहना हैं कि यूनिट के बंद होने के कारण सारनी की रौनक दिनोंदिन कम होती जा रही हैं जिससे लोगों का पलायन बढ़ गया हैं यहां के आवास खंडहर बन गए हैं यहां पर पावर प्लांट लगाने के बाद ही स्थिति में सुधार हो सकता हैं। युवा संघर्ष मंच के लोगों ने एक चिट्ठी सीएम के नाम पोस्टकार्ड अभियान को लंबी चलने वाली लड़ाई बताया हैं इसमें प्रत्येक नागरिक को शहर बचाने के लिए सामने आकर सहयोग देने से ही जीत मिलेगी। आने वाले दिनों में पोस्टकार्ड अभियान में सीएम मामाजी को भांजे भांजी पत्र पर अपने विचार लिखने के लिए प्रेरित करेंगे।