राजा परिक्षत नगरी पाढम ‌का विधायक जसराना ने किया निरीक्षण निर्माण कार्य में हो रहा है पीला ईंट का प्रयोग, विधायक ने जताई नाराजगी
राजा परिक्षत नगरी पाढम ‌का विधायक जसराना ने किया निरीक्षण निर्माण कार्य में हो रहा है पीला ईंट का प्रयोग, विधायक  ने जताई नाराजगी

जसराना विधानसभा के कस्बा पाढ़म में मौजूद प्राचीन धरोहर परीक्षत कुंआ के साथ अन्य ऐतिहासिक स्थलों को सहेजने के लिए विधायक जसराना के प्रयासों से शासन द्वारा निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली। सौंदर्यीकरण के लिए पचास लाख रुपया मंजूर होने के साथ कार्य भी शुरु हो गया है। विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी ने चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मानक के अनुरुप कार्य न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा अगर मानक के अनुरुप कार्य नहीं हुआ तो जांच करा कार्रवाई कराई जाएगी। 
विधायक जसराना रामगोपाल पप्पू लोधी ने शुक्रवार को परीक्षत टीले पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य मानक के अनुरुप न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। ‌ग्रामीणों एवं मौजूद लोगों ने कहा कि सीमेंट में अधिक बालू का प्रयोग होन के साथ पीली ईंट का  प्रयोग किया जा रहा है। विधायक ने मौजूद श्रमिकों से मानक के अनुरुप ही कार्य करने का निर्देश दिया। ‌विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी ने कहा कि परीक्षत टीले को पर्यटन स्थल घोषित कराने के सा‌थ सौंदर्यीकरण के लिए पचास लाख की धनराशि मंजूर कराई गई है। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता की जा रही है। ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता के लिए पर्यटन मंत्री, गृह सचिव एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जानकारी देने के साथ ही कार्यदायी संस्था प कार्यवाही करने की संस्तुति की है।

रिपोर्ट कैलाश राजपूत
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र