मिलावट से मुक्ति अभियान

 

मिलावट से मुक्ति अभियान
विभागीय जांच दल ने पाढर में खोवा बाजार का निरीक्षण किया


बैतूल | 
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री अशोक डहेरिया के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विभागीय जांच दल द्वारा रविवार को जिले के ग्राम पाढर स्थित मावा बाजार का निरीक्षण किया गया।
विभागीय जांच दल द्वारा मावा का एक नमूना जांच के लिए लिया गया। नमूनों की प्रयोगशाला से खाद्य विश्लेषक की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सभी खाद्य कारोबारियों को विधि अनुसार स्वच्छता नियमों एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए। नकली एवं मिलावटी मावा का विक्रय रोकने यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।