कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने साफ सफाई कार्यों का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने साफ सफाई कार्यों का किया औचक निरीक्षण

आदमगढ़ पुलिया से रुके पानी की निकासी कर मार्ग को किया जाएगा चालू

रेलवे के साथ स्थाई समाधान निकालने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने भोपाल तिराहे के सौंदर्यीकरण की संभावनाएं तलाशी

विशेष स्वच्छता अभियान के तहत होशंगाबाद नगर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए नगरपालिका द्वारा सघन साफ-सफाई कार्य तेजी से जारी है। गुरुवार को कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सारियम के साथ होशंगाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे साफ सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण किया।
     कलेक्टर ने आदमगढ़ पुलिया का दोनो तरफ से निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिया पर जमा होने वाले पानी की निकासी करने तथा मार्ग पर से आवागमन चालू करने के निर्देश दिए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद को निर्देशित किया कि रेलवे के साथ समन्वय  कर आदमगढ़ पुलिया में जमा हो रहे पानी की निकासी का स्थाई हल शीघ्र निकाला जाए।
      कलेक्टर ने भोपाल तिराहे का निरीक्षण कर तिराहे के सौंदर्यीकरण की कार्य योजना बनाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने इंदिरा चौक स्थित नाले की सफाई कार्य का भी जायजा लिया तथा नोडल अधिकारी को प्रभावी ढंग से आवंटित क्षेत्र में नाले नालियों और कचरे के ढेरों की सफाई के निर्देश दिए।

रहवासियों ने स्वच्छता अभियान को सराहा

कलेक्टर श्री सिंह ने आदमगढ़ क्षेत्र के रहवासियों से रूबरू चर्चा कर क्षेत्र में साफ-सफाई कार्यों की जानकारी ली और सुझाव भी प्राप्त किए। आदमगढ़ क्षेत्र के रहवासियों ने प्रशासन की पहल पर चल रहे साफ सफाई कार्यों को सराहा। क्षेत्र के निवासी अजय सिंह कुशवाहा ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि साफ सफाई के बाद साफ हुए क्षेत्र पर फिर से गंदगी ना हो इसकी वे स्वयं निगरानी कर रहे है। रहवासियों की मांग पर कलेक्टर ने क्षेत्र में जल की निकासी के लिए 50 मीटर नाली स्वीकृत करने के निर्देश नगर पालिका को दिए। साथ ही साफ हुए क्षेत्र पर बैठने के लिए बेंचे लगाने के लिए भी निर्देशित किया।
       निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा एवं संबंधित क्षेत्र के सेक्टर एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहें।