सबमर्सिबल पंप से निकल रहा गर्म पानी, ग्रामीण सतके में
सबमर्सिबल पंप से निकल रहा गर्म पानी, ग्रामीण सतके में
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। इसे कोई रसायनिक क्रिया कहें या कुदरत का करिश्मा, परंतु उपमंडल बराड़ा के गांव सुभरी में एक हैरतअंगेज बात प्रकाश में आई है, जो सबकी सोच-समझ से परे हैं और चिंता में भी हैं। गांव के पूर्व सरपंच राजपाल के निवास में लगा समर्सिबल अचानक ही गर्म पानी का स्त्रोत बन गया है जो अपने आप में एक है हैरतअंगेज कारनामा है। समर्सिबल से गर्म पानी आने से जहां परिवार के लोग इसे कुदरत का एक करिश्मा समझ रहे हैं, वहीं किसी अनहोनी घटना से भी चिंतित हो रहे हैं। हुआ यूं कि पूर्व सरपंच राजपाल ने अपने घर पर जानवरों व घरेलू जरूरतों के लिए एक सबमर्सिबल 2001 में लगवाया, जोकि लगभग 18 साल सही काम करता रहा परंतु बीते 2 साल में वह वाटर लेवल कम होने के कारण अपना कार्य निरंतर नहीं कर रहा था और पानी की सप्लाई बिल्कुल ना के बराबर थी। लेकिन पिछले 1 हफ्ते से सबमर्सिबल में से पानी का निरंतर आ रहा है, इस घटना ने जहां परिजनों को आश्चर्य में डाल दिया वहीं उससे भी बड़ी हैरतअंगेज बात यह रही कि सबमर्सिबल में से गर्म पानी आ रहा है। उन्होंने बताया कि यह पानी इतना गर्म होता है की इसको हाथ लगाना असंभव है। उन्होंने बताया कि गांव में अन्य सबमर्सिबल पंप भी लगे हैं जिनका वाटर लेवल इस सबमर्सिबल पंप जितना ही है और अब वे भी यदा-कदा ही पानी देते हैं परन्तु उनके पंप का पानी सामान्य है जबकि हमारा पंप गर्म पानी दे रहा है। जब हमारे संवाददाता ने गांव का दौरा किया तो उसने भी यह बात अनुभव की की समर्सिबल से आने वाला पानी बहुत ज्यादा गर्म था लेकिन जब इसे ठंडा होने पर पी कर देखा गया तो यह एक आम पानी की तरह ही था। गांव वाले इस बात से बहुत अचरज में है कि यह उनके साथ क्या हो रहा है। उन्हें इस बात का खतरा ज्यादा है कि धरती के नीचे कोई ऐसी रसायनिक क्रिया ना हो रही हो जो भविष्य में हमारे परिवार के लिए हानिकारक हो और किसी प्रकार का जान माल का नुकसान होने की चिंता सता रही है।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र