सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा चलाए जा नशा मुक्ति अभियान के तहत् संजय निकुंज नर्सरी राम जानकी वार्डवासियों की चौपाल लगाकर सुनी ज्वलंत समास्या
*सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा चलाए जा नशा मुक्ति अभियान के तहत् संजय निकुंज नर्सरी राम जानकी वार्डवासियों की चौपाल लगाकर सुनी ज्वलंत समास्या* सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा शांतिकुंज राम जानकी हनुमान वार्ड में नशा मुक्ति अभियान को लेकर अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान शासकीय संजय निकुंज नर्सरी रोशन नगर राम जानकी हनुमान वार्ड में निवासरत लोगों की समस्याओं को लेकर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा तिवारी द्वारा चौपाल लगाकर लोगों की सुनी ज्वलंत समास्याओं हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद अधिवक्ता मनोज गुप्ता, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी शांति बाई ने की विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हरिश्चंद्र गुप्ता, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति जिला अध्यक्ष सुश्री रीनेश (रिया) द्विवेदी, श्रीमती मोहिनी मिश्रा, श्रीमती सरिता बारी, श्रीमती सिया बाई द्विवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल मौर्य सहित सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम मां जगदम्बा विराजमान के सम्मुख पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण से माल्यार्पण कर विधि विधान से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया, उपस्थित अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन सुश्री रिया द्विवेदी, अर्जुन गुप्ता, पूजा लक्ष्मण सरोज कुशवाहा ने रोली तिलक व बैंच लगाकर सम्मानित किया गया इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा चौपाल लगाकर लोगों की सुनी ज्वलंत समास्या एवं मुख्य अतिथि अधिवक्ता मनोज गुप्ता ने कहा कि आप लोगों की जो भी ज्वलंत समास्या है उन्हें अतिशीघ्र ही शासन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर उनका समाधान किया जायेगा और हम से जो भी हो सकता है वह हम अवश्य ही आपकी मूलभूत सुविधाओं को कुछ हद तक समाधान करने कोशिश करूंगा इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के समक्ष उपस्थित सभी महिलाओं व बेटियों सहित सभी क्षेत्रवासियों ने बताया कि,,,मेडम जी,,,हम सभी लोगों को पानी की सबसे बड़ी कमी है बहुत दूर दूर जाकर बच्चों को के द्वारा पानी लेकर आते हैं और इस शासकीय संजय निकुंज नर्सरी रोशन नगर के राम जानकी हनुमान वार्ड में किसी भी शासकीय शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है हम गरीब लोगों को किसी भी शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है यहां के लोग विगत लगभग 40 वर्षों से निवासरत है जबकि इन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है यहां के लोगों को अभी तक कोई मलिकाना हक नहीं दिया गया है जबकि प्रत्येक परिवार द्वारा सभी प्रकार के टैक्स जमा किए जा रहे हैं वर्षा के मौसम में किसी भी प्रकार की बीमारी के समय कोई समुचित व्यवस्था नहीं है क्योंकि यहां पर रोड नहीं है बिजली की व्यवस्था नहीं है, सड़क अवस्थित है और सबसे ज्वलंत समास्या पानी की है,, यहां पर एक हैण्ड पम्प है लेकिन वह भी दो तीन सालों से बिगड़ा हुआ है,,,हम लोगों की मूलभूत सुविधाओं से बहुत बहुत वंचित हैं,,,,,मेडम जी हम गरीबों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है,, आप से प्रार्थना करते हैं कि आप हमारे इस ज्वलंत समास्याओं को लेकर उनके निराकरण हेतु कुछ मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने में मदद करें,, इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी एवं अधिवक्ता मनोज गुप्ता सहित सभी अतिथियों द्वारा नशा नहीं करेंगे दृढ़ संकल्प दिलाया और बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें अपने आसपास साफ-सफाई रखने एवं गुटखा तम्बाकू राजश्री नहीं खायेंगे शपथ दिलाई उपस्थित महिलाओं व बेटियों ने समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी को बताया कि हमारे इस क्षेत्र में संजय निकुंज नर्सरी रोशन नगर राम जानकी वार्डवासियों ने अपनी आर्थिक स्थिति एवं शासन द्वारा वंचित योजनाओं एवं जमीन के पट्टे को प्रदान करने हेतु वार्ड की मूलभूत ज्वलंत समास्याओं को लेकर शिकायत पत्र प्रेषित किया गया सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा चौपाल लगाकर लोगों को अपने अधिकारों को लेकर एकता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया और कहा कि आप लोगों की पानी की किल्लत,सीसी रोड, बिजली की समास्या एवं जमीन के पट्टे की समास्याओं को शीघ्र ही समाधान करने हेतु शासन प्रशासन द्वारा निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया, इस अवसर पर सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश कटनी विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी अमित निषादराज, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति जिला अध्यक्ष सुश्री रिया द्विवेदी, सुधांशु कनौजिया,राजा, अर्चना, दीपक,उदय माया, सुदामा,आकाश मोनिका, ज्योति पप्पू, जे पी तिवारी, गीता रूपा, शिवदत्त, रेखा, वंदना, आशा बाई,सरित सहित सभी राम जानकी वार्डवासियों की काफी लोगों की उपस्थिति में सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की प्रांतीय अध्यक्ष व समाजसेवी अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी एवं वार्ड पार्षद अधिवक्ता मनोज गुप्ता सहित लोगों की मूलभूत सुविधाओं से वंचित एवं उनकी ज्वलंत समास्याओं को चौपाल लगाकर सुनी और अतिशीघ्र निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया