मतगणना के लिए प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ रेंडमाइजेशन

 

मतगणना के लिए प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ रेंडमाइजेशन
-


खरगौन |
खंडवा संसदीय सीट के लिए 2 नवम्बर को मतगणना महाविद्यालय में होगी। मतगणना में लगने वाले कर्मचारियों का रविवार को रेंडमाइजेशन प्रेक्षक श्री कृष्णकुमार की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से महाविद्यालय में किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया का संचालन सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री राजेन्द्र पाटीदार ने किया। श्री पाटीदार ने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में कुल 38 दलों को विधानसभा आवंटित कर दी गई है। तीसरा रेंडमाइजेशन 2 नवम्बर को प्रातः 5 बजे होगा इसमे टेबल आवंटित की जाएगी। द्वितीय रेंडमाइजेशन में कुल 38 दलों का चयन हुआ है। इसमें 10 दल रिजर्व है। एक दल में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल है। दोनों विधानसभा में 57-57 कर्मचारी मतों की गणना करेंगे। रेंडमाययजेष के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, सयुक्त कलेक्टर श्री मिलिंद ढोके भीकनगांव एआरओ षिराली जैन, बड़वाह एआरओ श्री अनुकुल जैन एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस के गणपति परसाई और भाजपा के मोहन राठौर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।