झोझूकलां में निकाली जीव रक्षा जन जागरूकता रैली
झोझूकलां में निकाली जीव रक्षा जन जागरूकता रैली


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- हमारे पास प्राकृतिक संपदा का जो भंडार बचा हुआ है, उसकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। पेड़-पौधों की प्रजातियों और जीव-जंतुओं की नस्लों को बचाकर ही हम अपने अस्तित्व को कायम रख सकते हैं।
जैव विविधता बोर्ड की जागरूकता समिति के सदस्यों, महिलाओं और छात्रों ने कस्बा झोझूकलां में जन जागरूकता रैली निकाल कर यही संदेश दिया। बोर्ड की जिला समन्वयक बबीता श्योराण ने कहा कि वन विभाग और वन्य जीव विभाग ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब हर जिला में पशु-पक्षियों की प्रजातियों की सूची बनाकर उन्हें संरक्षित करने का बीड़ा उठाया है। इस दिशा में प्रदेश स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दादरी जिला के गांवों में अभी भी भिन्न-भिन्न प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं, जोकि देखने काफी मनमोहक व सुंदर हैं। वृक्षों की कई दुर्लभ प्रजातियां मौजूद हैं। जागरूकता रैली में राजकपूर, पिंकी, उषा देवी, बंटी, अनिल, मनजितेंद्र सिंह, रविंद्र, सपना, रीना, दिलबाग, कृष्ण, अनूप इत्यादि उपस्थित रहे।