खरीब फसल उपार्जन के लिए पंजीयन कराएं-कलेक्टर
*खरीब फसल उपार्जन के लिए पंजीयन कराएं-कलेक्टर*
*पंजीयन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित*

*पन्ना*

*कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने खरीब फसल वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों से पंजीयन कराने की अपेक्षा की गई है*

*इस पोर्टल पर किसान की भूमि का रकवा बोई गई फसल की जानकारी दर्ज करानी होती है। कलेक्टर श्री मिश्र ने जिले के 46 केन्द्रों पर पंजीयन के लिए सहायता वास्तविक किसानों की पहचान दस्तावेजों का सत्यापन आदि के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी  लगाई गई है*

*पंजीयन के लिए नवीन किसान को बैंक खाता पासबुक, आधार नम्बर, वन भूमि पट्टा, सिकमी, बटाईदार श्रेणी अंतर्गत किसानों के मूल भू-स्वामी से अनुबंध की पुष्टि आदि की जानकारी देनी होगी*

*नियुक्त किए गए अधिकारी-कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है कि किसानों का पंजीयन 14 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से कराने कि कार्यवाही सुनिश्चित करें।