महिला थाना में पुलिस स्मृति दिवस का किया गया आयोजन
महिला थाना में पुलिस स्मृति दिवस का किया गया आयोजन

चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीरवार को चरखी दादरी पुलिस द्वारा महिला थाना चरखी दादरी में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस स्मृति दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त श्री प्रदीप गोदारा व अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला उपायुक्त श्री प्रदीप गोदारा व पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पण करके शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया और अन्य जिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित किये । 21 अक्तूबर 1959 को श्री करम सिंह के नेतृत्व में भारतीय पुलिस कर्मियों का एक समूह उत्तर-पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग, तेल में गस्त कर रहा था। चीनी सेना ने अचानक भारतीय जवानों पर धावा बोल दिया था। जवानों ने बहादुरी के साथ चीनी सेना का सामना किया। अपनी पुलिस पोस्ट की सुरक्षा करते हुए वीर पुलिस जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर शौर्य की परम्परा व गाथा को कायम रखा। उन महान शहीदों की स्मृति में और उनका अनुसरण करने वाले सभी पुलिस बलों के शहीदों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है। गत वर्ष देशभर में कुल 377 बहादुर, जांबाज पुलिस जवानों ने देश व प्रदेश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिये अपने प्राण न्यौछावर किए। अब तक 35000 से अधिक पुलिसकर्मियों ने देश में कानून व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों का बलिदान दिया है। इस अवसर पर जिला उपायुक्त श्री प्रदीप गोदारा ने बताया कि 21 अक्टुबर को पुरे देशभर में जाबाज पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदी दिवस के रुप में मनाया जाता है । जिन्होंने अपने कर्तव्य के लिए जान की परवाह ना करते हुए, अपने कर्तव्य के लिए शहीद हो गए हैं । जिला प्रशासन चरखी दादरी की तरफ से उन सभी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हुँ । मुझे पुलिसकर्मियो पर गर्व है जिन्होंने अनेक अवसरों पर समाज की रक्षा की है । इन्हीं की वजह से आज हमारी आन्तरिक सुरक्षा बनी हुई है । पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बताया कि आज ही के दिन पुलिस बल के जवान जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी । उन जवानों को श्रद्धांजलि देने व उनको सम्मान देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हमें अपने पुलिस जवानों पर गर्व है जिन्होंने अपने कर्तव्य की पालना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी और हमें यह प्ररेणा देता है कि हमें भी उन्हीं की तरह सेवा करनी चाहिए । हमें उन पुलिस जवानों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए और अपने फर्ज व कानून की जिम्मेवारी को सर्वोपरि मानकर इस बात के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए कि जब भी एक पुलिसकर्मी के जीवन में ऐसा अवसर आये तो वह कुर्बानी देने से पीछे न हटे। इस अवसर पर जिला पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।