प्रशासन गांवों के संग शिविर, आमजन को मिले फायदा:- अमीन खा
प्रशासन गांवों के संग शिविर, आमजन को मिले फायदा:- अमीन खा

शिव पौषाल

राजस्थान सरकार की अभिनव पहल प्रशासन गांवों के संग अभियान आम जन के लिए वरदान साबित हो रही है। गुरूवार को ग्राम पंचायत पौषाल के राजीव गॉधी सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस शिविर में 22 विभाग मौजूद रहे। प्रशासन गांवों के संग शिविर में आम जन को मिले फायदा यह बात शिविर में शिव विधायक अमीन खान ने ग्राम पंचायत पौषाल में प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिरकत कर ग्रामीणों से कही। और मौके पर ग्राम पंचायत के सहयोग से  भूमिहीन परिवारों को निशुल्क पट्टा वितरण किया गया।
विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार की मंशा है की आमजन की समस्याओं के हाथो हाथ समाधान को लेकर कृत संकल्पित है। आपके गांव में 22 विभागों के अधिकारी आपके गॉव में आए हुए हैं, एेसे में हर समस्या उनके समक्ष रख समाधान करवाएं। शिविर के दौरान दिव्यांग, वृद्धा पैशन जन्म, मृत्यू पंजियन, जॉब कार्ड सहित सभी कामों का हाथो हाथनिस्तारण किया गया। इस मौके पर राजस्व, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, पशुपालन व वन विभाग सहित 22 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र, जन्म - मृत्यु पंजीयन,  बटवारा, नामांतरण, वृद्धा पेंशन, बिजली बिलों मे सुधार, जॉब कार्ड, सहित सैकड़ो कामों का हाथो हाथ निपटारा किया गया।
इस मौके पर शिव विधायक अमीन खान, शिव प्रधान महेंद्र जांणी, बाड़मेर कांग्रेस जिला अध्यक्ष फते खान, शिव कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू खान, शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, शिव विकास अधिकारी धनदान देथा, शिव तहसीलदार रामसिंह भाटी, पौषाल सरपंच भंवरी चौधरी, खुमाराम सऊ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रसूल खान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट।