राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अजय डांगी बने नपा सारनी के ब्रांड एंबेसडर।
राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अजय डांगी बने नपा सारनी के ब्रांड एंबेसडर।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

स्वच्छ भारत अभियान के तहत सारनी नगर पालिका को बेहतर रैक पर लाने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका सारनी में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अजय डांगी को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। 
नगर पालिका में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता संबंधित गतिविधियों को प्रगति प्रदान करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम के निर्देश पर फुटबॉल व क्रिकेट के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अजय डांगी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। स्वच्छता अधिकारी केके भावसार ने बताया ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने स्वच्छता गतिविधियों को बल मिलेगा। सोमवार 18 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में  अजय डांगी को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का पत्र सौपा गया। इस मौके पर स्वच्छता अधिकारी श्री भावसार ने उन्हें सम्मानित भी किया। श्री भावसार ने कहा कि श्री डांगी को  ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने से आम लोग प्रेरित होंगे। ब्रांड एंबेसडर अजय डांगी ने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। सभी मिलकर सामुहिक प्रयास से सारनी नपा को नम्बर 1 की रैंकिंग पर लाएंगे। हर गतिविधि में स्वच्छता अभियान को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में राजेश बगाहे, राजेश वागद्रे, ओम साईं विजन से शुभम राठौर एवं ओम साई विजन के आईएसी सदस्य उपस्थित रहे।
खिलाड़ी व सतपुड़ा पावर प्लांट में अधीक्षण अभियंता सेवाएं 1 में वरिष्ठ संयंत्र परिचारक अजय डांगी ने राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल एवं क्रिकेट खेल चुके हैं, इसके अलावा वे राष्ट्रीय स्तर पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। सारनी नगर के रामरख्यानी स्टेडियम में 15 वर्षों से अधिक समय से निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर संचालित कर रहे हैं। इन शिविरों से अब तक 2 प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुके हैं। अन्य खिलाड़ी जिला व राज्य स्तर तक खेले हैं। श्री डांगी का खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है।