सोनू हसन व्यापारी ने पेड़ पर लटक कर की अपनी जीवन लीला समाप्त।
   नैनीताल।

सोनू हसन व्यापारी ने पेड़ पर लटक कर की अपनी जीवन लीला समाप्त।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल ।-सरोवर नगरी  नैनीताल में एक व्यापारी का शव पेड़ में लटका मिलने से हड़कंप मच गया।
आनन फानन में मल्लीताल पुलिस को जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया।

शव की शिनाख्त  मार्शल कॉटेज निवासी सोनू हसन 44 वर्षीय पुत्र 
शाकिर हसन नाम से हुई।

सोनू हसन के पास सोसाइट नॉट भी मिला है।

जिसमें उसने स्वयं को जिम्मेदार ठहराया है। सोनू का पुलिस ने 

पंचायत नामा भर दिया है। मल्लीताल कोतवाली प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया 25 अक्टूबर से व्यापारी सोनू हसन घर से लापता था।

घर वालों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। 

सोनू अपनी पीछे पत्नी समेत दो बच्चों को रोता बिलखते हुए छोड़ गया। 
शव का पोस्टमार्टम कर आज सुप्रदे खाक किया जायेगा।


 समीप कालाढूंगी मार्ग में स्थित कब्रस्तान के समीप एक शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा नैनीताल कोतवाली को दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मोर्चरी रखवा दिया है। मृतक के पत्नी व पिता द्वारा की गई मृतक 44 सोनू हसन पुत्र साकिर हसन जो मूलनिवासी  मार्शल कॉटेज कंपाउंड मल्लीताल के रूप में की गई।  
      प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाल प्रीतम ने बताया मृतक की जेब में सुसाइड नोट मिला। जिसमे उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात कही है। पुलिस ने सुसाइड नोट को भी कब्जे में लेकर पुलिस के अनुसार मृतक 25 अक्टूबर से घर से गायब था। परिजनों द्वारा मृतक सोनू हसन की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी जिसके बाद से लगातार इसकी तलाश की जा रही थी। मृतक सोनू मटन शॉप के नाम से इलाहाबाद बैंक के पास में दुकान है मृतक की पत्नी व दो बच्चे हैं।