विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें:
*विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह* 

 *जिले में कॉम्प्लेक्स खाद के उपयोग को बढ़ावा दें* 

 *पी एम स्वनिधि योजना के तहत हितग्राहियों के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित कराएं* 

दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए चिन्हित स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। विसर्जन स्थलों पर प्रकाश, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम एवं सीएमओ को दिए हैं।
          कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी पर्वो पर आवश्यक तैयारियों, खाद की उपलब्धता और वितरण एवं अन्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में खाद ,बीज की उपलब्धता की समीक्षा कर खाद का सुचारू रूप से वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश कृषि ,मार्कफेड एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में काम्प्लेक्स खाद एनपीक, एसएसपी का उपयोग अधिक से अधिक बढ़ावा दे और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें ।
        कलेक्टर श्री सिंह ने आवारा पशुओं की टैगिंग के कार्य में गति लाने के निर्देश सभी सीएमओ एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि टैग किए गए पशुओं को मैपिंग कर उन्हे  गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए।
        बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत निकायवार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्धारित लक्ष्य अनुरूप हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर उन्हें शीघ्र स्वीकृत और वितरित कराने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने  डेंगू पर प्रहार अभियान के तहत निरंतर फागिंग एवं दवाइयों का छिड़काव कार्य जारी रखने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए।
         बैठक में एडीएम श्री आदित्य रिछारिया, तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम सीएमओ जनपद सीईओ उपस्थित रहे।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र